Delhi Wall Collapse: दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरने से 5 की मौत, 9 घायल
Delhi Wall Collapse: दिल्ली के अलीपुर मे एक गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
Delhi Wall Collapse: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर में शुक्रवार को एक गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि, इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से मलबा हटाया जा रहा है.
कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं, कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिसके लिए बचाव अभियान जारी है. मलबों के नीचे से अब तक 10 लोगों को निकाला जा चुका है. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान 25 से ज्यादा मजदूर मौके पर काम कर रहे थे.
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
वहीं, अलीपुर की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जाहिर करते हुए कहा है कि अलीपुर में दुखद हादसा हुआ. जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है. मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नज़र रखे हुए हूँ।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। https://t.co/ShLAJSOneX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2022
पीएम मोदी ने कहा, हादसे से दुखी हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.