Delhi Weather: दिल्ली में इस दिन से बढ़ने लगेगा तापमान, इस सप्ताह बारिश की संभावना नहीं, जानें ताजा अपडेट
Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का सितम अजीब हो गया है. सुबह और शाम ठंड में इजाफा हो जा रहा है. जबकि, दिन में खिली धूप में गर्मी का अहसास हो रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा है और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा है और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम. कल यानी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन दिल्ली में मौसम का ऐसा ही मिजाज रह सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि मौसम में अभी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में बढोतरी होने की संभावना है.
आज का तापमान
दिल्ली में सुबह के समय कोहरा और ठंड भर रह रहा है. वहीं दिन में खिली धूप के कारण तापमान में इजाफा हो जा रहा है. 10 फरवरी को आया नगर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरगंज में 907 डिग्री सेल्सियस , लोधी रोड 10 डिग्री सेल्सियस और पालम में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कल कैसा रह सकता है मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार तक धूप के साथ मौसम के हल्का गर्म रहने का पूर्वानुमान जाहिर किया है. आईएमडी के मुताबिक हवा की गति कम रहने के कारण अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जानकारी के मुताबिक इन दो दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में कोई खास ठंड नहीं पड़ने वाली है.
दिल्ली की खराब श्रेणी में पहुंची हवा
दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है. बीते दिनों तेज हवा के कारण वायु गुणवत्ता 200 से नीचे आ गई थी. लेकिन, अब फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है. बारिश और हवा की रफ्तार कम हो जाने के कारण दिल्ली के लोगों को एक बार फिर सामान्य से ज्यादा प्रदूषण झेलना पड़ रहा है.
Also Read: Rain Alert: 10 से 12 फरवरी तक राहत नहीं, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी की वॉर्निंग