17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Weather : दिल्ली में विजिबिलिटी जीरो, एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Weather : दिल्ली में घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली और एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई नजर आई.

Delhi Weather : दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा. शनिवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही. सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य रही. इस मौसम के कारण राजधानी में हवाई और रेल परिचालन भी प्रभावित हुए. समीर ऐप के अनुसार, सुबह सात बजे राजधानी में तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 353 रहा. बारापुला फ्लाईओवर, इंडिया गेट और दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे का वीडियो सामने आया. इसमें कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम दिखाई दी.

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने भी यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की. एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है, ”जबकि दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान का अपडेट लेते रहें. यात्री संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी सुविधा के लिए खेद है.”

ये भी पढ़ें : Rain Warning: इन राज्यों में बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश के साथ फिर लौटेगी सर्दी!

दिल्ली का मौसम

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. साथ ही, राजधानी में घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है. दिल्ली में जनवरी का महीना काफी गर्म रहा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह 2019 के बाद से इस महीने में शहर का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.

मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया दिल्ली में

जनवरी का औसत अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो लंबे समय के औसत 20.1 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री ज़्यादा है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, रात का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने जनवरी में सामान्य से अधिक गर्मी के लिए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का नहीं होना बताया. उन्होंने कहा, ”अगर हमारे पास एक या दो मजबूत सिस्टम होते, तो बर्फीली हवाओं और बादलों के कारण हमें ठंड का सामना करना पड़ता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तापमान तेजी से बढ़ गया.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें