Delhi Weather Forecast: जानें दिल्ली में कब से होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Delhi Weather Forecast: सोमवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 27 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्‍यक्‍त किया गया है. मॉनसून ने 30 जून को ही दिल्ली में दस्तक दे दी थी, लेकिन तब से राष्ट्रीय राजधानीवासी हर रोज बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

By Agency | July 11, 2022 8:13 AM

Delhi Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को बहुत ही बेसब्री से बारिश का इंतजार है. यहां उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. वहीं, सोमवार को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश (Delhi Rain) होने की संभावना नजर आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार को बहुत ही हल्की बारिश होने की संभावना है.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

सोमवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 27 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्‍यक्‍त किया गया है. यहां चर्चा कर दें कि मॉनसून ने 30 जून को ही दिल्ली में दस्तक दे दी थी, लेकिन तब से राष्ट्रीय राजधानीवासी हर रोज बारिश का इंतजार कर रहे हैं और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) सटीक पूर्वानुमान व्यक्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है.

मौसम पूर्वानुमान क्‍यों हो रहा है गलत

हालांकि, विशेषज्ञों ने स्वीकार किया कि सटीक स्थानीय पूर्वानुमान देना एक जटिल प्रक्रिया है, लेकिन केंद्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी बार-बार गलत नहीं हो सकती है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने पिछले 10 दिनों में सिर्फ 2.6 मिमी बारिश दर्ज की है. एक जून से मॉनसून शुरू होने के बाद से 126.7 मिमी के सामान्य के मुकाबले 144.3 मिमी बारिश हुई है. इसमें से 117.2 मिमी बारिश महज 24 घंटे में एक जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई. तीस जून-एक जुलाई को मौसम की पहली भारी बारिश के बाद, आईएमडी ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया और शहर में मध्यम बारिश की चेतावनी दी. अगले छह दिनों में हल्की बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया था. हालांकि, अगले तीन दिनों (एक से तीन जुलाई) में सिर्फ दो मिमी बारिश हुई, वहीं मौसम कार्यालय ने चार जुलाई को पांच जुलाई के लिए ‘येलो अलर्ट’ और छह जुलाई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया, जिसे बाद में सात जुलाई के लिए कर दिया गया.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update: झारखंड में मॉनसून सक्रिय, जानें दिल्ली-यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्य का मौसम
दिल्ली में शुष्क मौसम के लिये जिम्मेदार कौन

विशेषज्ञों ने ओडिशा के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के विकास के कारण ‘मॉनसून ट्रफ’ के मध्य भारत की ओर बढ़ने को दिल्ली में शुष्क मौसम के लिये जिम्मेदार ठहराया, जो बाद में गुजरात की तरफ चला गया. ‘मॉनसून ट्र्रफ’ एक लंबा कम दबाव वाला क्षेत्र होता है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र ने ‘ट्रफ’ को मध्य भारत की ओर बढ़ा दिया, जिससे वहां भारी बारिश हुई.

जानें कब होगी दिल्ली में बारिश

पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने से ‘मॉनसून ट्रफ’ दिल्ली और आसपास के इलाकों की तरफ नहीं बढ़ा. यह अभी भी दिल्ली के दक्षिण में अटका हुआ है और बीकानेर और कोटा से होकर गुजर रहा है. महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को बारिश नहीं होगी. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि 13 जुलाई और 14 जुलाई को कम दबाव का क्षेत्र गुजरात को पार करने और ‘मॉनसून ट्रफ’ उत्तर की ओर बढ़ने के बाद बारिश की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version