Weather Forecast: दिल्ली का गिरा पारा, इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में गुरुवार की सुबह कड़ाके की ठंड पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में धुंध छाई रही और ठंडक भी बढ़ी. इस दौरान इलाके में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम में अब तक सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
Weather Forecast: दिल्ली में गुरुवार की सुबह कड़ाके की ठंड पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में धुंध छाई रही और ठंडक भी बढ़ी. इस दौरान इलाके में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम में अब तक सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से तापमान सामान्य से कम बना हुआ है.
दिल्ली में AQI ‘खराब’ केटेगरी में
वहीं, बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 रहा जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
बुधवार को दर्ज किया गया हल्का कोहरा
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को हल्का कोहरा भी दर्ज किया गया और सबसे कम दृश्यता लगभग 600 मीटर दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “दिन के दौरान अधिकतम हवा की गति 8-10 किमी/घंटा थी, लेकिन गुरुवार को दिन के दौरान यह लगभग दोगुनी होकर 20 किमी/घंटा तक पहुंच जाएगी.” आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि राष्ट्रीय राजधानी में ठंड बढ़ने वाला है.
Also Read: Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी बर्फबारी और बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल
हल्का कोहरा भी बहुत कम
इस बीच, बुधवार को क 7.4 डिग्री सेल्सियस (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से एक डिग्री कम है. एक दिन पहले यह 6.8 डिग्री सेल्सियस था और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस था. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस वक्त दिल्लीवासी को ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया था और सुबह 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.