Delhi Weather, Rain Alert: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण कई इलाकों में जाम लग गया. तेज बरसात से दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं बारिश कई इलाकों के लिए आफत की बरसात बन गई . दिल्ली के कई इलाकों में पानी के कारण लेकिन भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गई. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण आम लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलें हो रही है. कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है.
दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई, जिससे जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. मध्य, दक्षिण और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम के समय बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले कुछ घंटों के दौरान प्रीत विहार, आईटीओ, अक्षरधाम और शहर के अन्य अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.
तापमान में आयी गिरावट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते दो दिनों से दिल्ली में कुछ इलाकों में हल्की बारिश ही हुई थी इस कारण उमस भरी गर्मी एक बार फिर परेशान कर रही थी. वहीं शुक्रवार की बारिश ने फिर से मौसम को सुहाना बना दिया.
15 अगस्त तक दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 15 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि 15 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.