Delhi Weather: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में जनवरी के दूसरे सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. अनुमान है कि दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर बारिश हो सकती है.
कई इलाकों में छा रहा है घना कोहरा
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. अक्षरधाम, सफदरगंज, पालम, लोधी रोड, नजफगढ़ समेत कई और इलाकों में घना कोहरा छाने से दृश्यता कम हो गई है. कोहरे के कारण कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. कड़ाके की ठंड के साथ दिल्ली में शीतलहर भी चल रही है. दिल्ली में फिलहाल मौसम साफ है. हालांकि सुबह के समय घना कोहरा जम रहा है. आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से सिहर रहा है. उत्तर भारत के अधिकांश राज्य कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. वहीं मौसम में बदलाव के कारण दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है. बारिश के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.