Delhi Weather: दिल्ली में छा रहा है घना कोहरा, ठंड से फिलहाल राहत नहीं, जानें कल का मौसम

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम बदल रहा है. आईएमडी का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है. रविवार को दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छा सकता है.

By Pritish Sahay | January 17, 2025 6:33 PM
an image

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम बदल रहा है. बारिश के बाद दिल्ली के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा जम रहा है. कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में ठंड का दौर जारी रहने वाला है. न्यूनतम तापमान में आने वाले दिनों में गिरावट आ सकती है. आज न्यूनतम तापमान करीब 8.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

कई इलाकों में घना कोहरा

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा जम रहा है. आज यानी शुक्रवार को बाहरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई. कई जगहों पर यातायात बाधित हुआ. दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं अधिकतम तापमान में 2 डिग्री का इजाफा हुआ है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को बहुत घना कोहरा और रविवार को भी घना कोहरा छाया रह सकता है.

कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाएगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है. 18 जनवरी को दिल्ली में आसमान साफ रह सकता है. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 जनवरी को हल्के बादल छा सकते हैं.

Also Read: Delhi Assembly Election 2025: BJP के घोषणापत्र पर अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- यह ‘केजरीवाल पत्र’

Exit mobile version