Delhi Weather : दिल्ली में बारिश के आसार, जानें Twin Tower को ढहाये जाने का असर क्‍या होगा राजधानी पर

Delhi Weather : भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर' ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 1:58 PM

Delhi Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. राजधानी में 29 अगस्‍त को बारिश हो सकती है. इधर दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में तेज हवाएं चलने की संभावना व्‍यक्‍त की है.

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत दर्ज की गयी. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार हैं.

ट्विन टावर को ढहाये जाने का असर

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि 28 अगस्त को नोएडा में ट्विन टावर (Twin Tower) को ढहाये जाने के समय उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलेंगी. यह दिल्ली के लिए एक खतरा होगा, क्योंकि शुरुआत में धूल का प्रवाह उत्तर प्रदेश में रह सकता है, लेकिन 29 अगस्त को हवा की दिशा बदलने से यह पूर्व की दिशा में उड़ सकती है. उन्होंने हालांकि कहा कि 29 अगस्त को बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है.

Also Read: Weather Forecast LIVE: दिल्ली में होगी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्य का मौसम
दिल्ली की वायु गुणवत्ता

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 85 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.

क्‍यों ढहाया जा रहा है ट्विन टावर

यहां चर्चा कर दें कि नोएडा के सेक्टर-93ए में बना सुपरटेक ट्विन टावर इन दिनों काफी चर्चा में है. कल यानी रविवार को दोपहर ढाई बजे 32 मंजिला इमारत ध्वस्त हो जाएगी. इसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है. सुपरटेक ट्विन टावर साल 2009 में बना था. इस प्रोजेक्ट में करीब 1000 फ्लैट्स बनाए जाने थे. लेकिन बाद में बिल्डिंग के प्लान में बदलाव किया गया. इसके बाद कई खरीदार साल 2012 में इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए. इसमें से 633 लोगों ने फ्लैट बुक कराए थे. जिनमें से 248 रिफंड ले चुके हैं, 133 दूसरे प्रोजेक्ट्स में शिफ्ट हो गए, लेकिन 252 ने अब भी निवेश कर रखा है.

इस मामले में 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा प्रधिकरण को फटकार लगाई और इस प्रोजेक्ट को अवैध घोषित करके ध्वस्त करने का आरोप दे दिया. इसके बाद सुपरटेक कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट ने तब हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी. लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसे गिराने का आदेश दे दिया.

Next Article

Exit mobile version