शर्मनाक! दिल्ली में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद बाल काटे, फिर मुंह पर कालिख पोतकर गलियों में घुमाया
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश की वजह से बदमाशों ने पहले महिला को किडनैप किया और फिर चार लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपसी रंजिश की वजह से बहशियों ने एक शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. दिल्ली के शाहदरा में बदमाशों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद मुंह पर कालिख पोत दिया और इसके बाद उसे सरेआम गलियों में घुमाया गया. यह घटना गणतंत्र दिवस के दिन की है. इस घटना के बाद जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं इससे पूरी दिल्ली को ही शर्मसार कर दिया है.
पहले किया किडनैप, फिर घटना को दिया अंजाम
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश की वजह से बदमाशों ने पहले महिला को किडनैप किया और फिर चार लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि इसके बाद उन दरिंदों ने महिला के बाल काटे और फिर उसके मुंह में कालिख पोतकर उसे गलियों में घुमाया भी गया. पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसके बाल काटे फिर उसे जूतों की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस घटना को रोकने के बजाय आरोपियों का ही साथ दिया.
महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति मालीवाल ने अपनपे ट्वीट लिखा, ‘कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया. मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं. सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.’
Also Read: जाति और नाम छिपाकर युवती को शादी का प्रलोभन देकर किया यौन शोषण, शादी से इंकार करने पर मामला हुआ दर्ज
सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री और एलजी से की अपील
उधर, इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी निंदा की है. उन्होंने स्वाति मालीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये बेहद शर्मनाक है. अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दें, कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.