22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue: दिल्ली में डेंगू का डंक! बोले सौरभ भारद्वाज- स्कूलों में चलेगा अभियान, अस्पतालों को किया जाएगा तैयार

Dengue: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हमने स्वास्थ्य विभाग और DIP को स्कूलों और आम लोगों के बीच डेंगू को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने डेंगू के एक खतरनाक स्ट्रेन के पता चलने की बात कही थी.

Dengue in Delhi: दिल्ली में हर साल बरसात अपने साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया भी लाता है. लेकिन, इस बार यमुना में आयी बाढ़ के कारण इन बीमारियों का खतरा कहीं ज्यादा हो गया है. बाढ़ के कारण हुए जलजमाव के कारण दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. इसकी कड़ी में आज यानी रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हमने स्वास्थ्य विभाग और DIP को स्कूलों और आम लोगों के बीच डेंगू को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों को डेंगू के मामलों के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी संबंध में आज वो एमसीडी कमिश्नर से भी बात हुई है. गौरतलब है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि प्रदेश की केजरीवाल सरकार ने मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है.

दिल्ली में डेंगू के खतरनाक स्ट्रेन का चला पता
इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को बताया था कि डेंगू से संक्रमित 20 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया था, जिनमें से 19 में गंभीर स्वरूप टाइप 2 के होने का पता चला. भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर प्रति परिवार जुर्माना बढ़ाकर 1000 रुपये जबकि प्रति वाणिज्यिक प्रतिष्ठान 5000 रुपये कर दिया गया है. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेंगू को लेकर समेत अन्य मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार पर रोक लगाने पर चर्चा की थी. वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में डेंगू के मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित करने और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि डेंगू वायरस के चार सीरोटाइप होते हैं, जिनमें DENV-1, DENV-2, DENV-3 और DENV-4 शामिल हैं.  इसमें DENV-2 को सबसे ज्यादा गंभीर माना जाता है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने की अहम बैठक
इधर, डेंगू को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शुक्रवार अहम बैठक की थी. बैठक में उन्होंने डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के तरीकों पर चर्चा की. इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और मेयर शैली ओबेरॉय ने भी हिस्सा लिया था. बैठक में कहा गया कि 22 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के कुल 187 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा साल 2018 के बाद से सबसे अधिक है. बता दें, दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई के पहले तीन हफ्तों में डेंगू के मामलों की संख्या करीब 65 थी. जबकि जून में यह संख्या 40 और मई में 23 थी. गौरतलब है कि मेयर शैली ओबेरॉय ने कई क्षेत्रों में बाढ़ के कारण डेंगू और मलेरिया के मामलों में इजाफे की संभावना जाहिर की थी.

बाढ़ और बारिश ने बढ़ाई डेंगू की मुसीबत
बता दें, मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. यमुना में उफान आ गया और जगह-जगह जलभराव हो गया. इससे डेंगू के मामलों में भी इजाफा हुआ. दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली में बाढ़ के बाद डेंगू और मलेरिया के खतरे से आगाह किया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मामलों में जोरदार इजाफा होने की उम्मीद है.

हेल्पलाइन नंबर हुआ है जारी
दिल्ली में तेजी से बढ़ते बारिश जनित बीमारियों को लेकर दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये है. डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1031 का ही इस्तेमाल किया जाएगा. इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान यह नंबर इस्तेमाल किया गया था. मरीज और उसके परिजनों को डेंगू आदि मौसमी बीमारी की जानकारी और सहायता इस नंबर पर उपलब्ध कराई जाएगी.

स्कूलों और अफसरों को निर्देश
इधर, दिल्ली में मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मामलों और संभावनाओं के देखते हुए स्कूलों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है. स्कूलों में नवंबर महीने तक छात्रों को पूरी आस्तीन वाली स्कूल ड्रेस या पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनने को कहा गया है. साथ ही दिल्ली सरकार साफ सफाई को दिशा निर्देशों के पालन के लिए अफसरों का भी रोस्टर तैयार कर चुकी है. डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Also Read: Weather: अलर्ट! झारखंड में मानसून सक्रिय, दिल्ली में छाये बादल, जानें आज कहां-कहां होगी झमाझम बारिश

क्यों है डेंगू इतना घातक
बता दें, डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो डेंगू वायरस के कारण होता है, यह वायरस संक्रमित मादा मच्छरों से फैलता है. दरअसल, जब एडीज एजिप्टटी मच्छर किसी डेंगू संक्रमित व्यक्ति का खून पीता है, तो उसमें मौजूद वायरस मच्छर के शरीर में प्रवेश कर जाता है. जिससे डेंगू तेजी से फैसला है. हर साल डेंगू से देश में कई मौत हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें