Dengue: दिल्ली में मच्छरों के लार्वा ब्रीडिंग की जांच के लिए घर-घर जाएगी टीम, एक हफ्ते में सामने आये 105 मामले

Dengue: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सरकार की ओर से अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए पांच फीसदी बेड आरक्षित कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों के लिए अस्पताल में विशेष इंतजाम करने को कहा है. भारद्वाज ने कहा है कि लार्वा ब्रीडिंग की जांच के लिए घर-घर भेजी जाएगी टीम.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2023 8:48 PM

Dengue: दिल्ली में डेंगू के नये-नये मामले सामने आ रहे हैं. उधर सरकार ने भी डेंगू खिलाफ कमल कस ली है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि लार्वा ब्रीडिंग की जांच के लिए घर-घर भेजी जाएगी टीम. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नगर निकायों को घरों में मच्छरों के लार्वा के प्रजनन की जांच के लिए डेंगू नियंत्रण कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजने के लिए कहा गया है. सोमवार को जारी नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के 105 ताजा मामले सामने आए हैं, जिससे मरीजों की कुल संख्या लगभग 350 हो गई है. गौरतलब है कि इस बार यमुना नहीं में आई बाढ़  और दिल्ली में बेहिसाब बारिश के कारण सड़कों पर हुए जलभराव के कारण डेंगू के ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.

घर-घर भेजी जाएगी टीम
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने  कहा है कि सरकार की ओर से अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए पांच फीसदी बेड आरक्षित कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अस्पतालों से भी कहा है कि डेंगू मरीजों के लिए अस्पताल में विशेष इंतजाम करें. दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड, एनडीएमसी को प्रजनन की जांच के लिए जांचकर्ताओं को घर-घर भेजने के लिए कहा गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा, हम जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा, हम जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.  हालांकि, जिस विज्ञापन के बारे में हमने विभाग को बताया था, वह जानबूझकर जारी नहीं किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया, मुझे लगता है कि यह भी एक साजिश है, ताकि लोगों में जागरूकता न फैले और वे इससे पीड़ित व प्रभावित होते रहें. लगातार कहने के बावजूद अखबारों और टीवी पर विज्ञापन जारी नहीं किये जा रहे हैं. 10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट अभियान दोबारा शुरू नहीं किया जा रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि अधिकारी साजिश क्यों कर रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक के कारण दिल्ली के लोगों को जो सबसे बड़ा नुकसान हुआ है, वह यही है. दिल्ली सेवा विधेयक को सोमवार को राज्यसभा द्वारा उस विवादास्पद उपाय के पारित होने के बाद संसदीय मंजूरी मिल गई, जो केंद्र को राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाही पर नियंत्रण देगा.

348 पहुंची कुल मरीजों की संख्या
गौरतलब है कि सोमवार को नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या इस साल 348 पहुंच गई है.  डेंगू के मामलों में इस काफी इजाफा हुआ है. दिल्ली में डेंगू कितनी तेजी से बढ़ रहा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर 105 पहुंच गए हैं. यानी एक हफ्ते में डेंगू के 105 मामले सामने आये हैं.

बाढ़ ने दिल्ली में बढ़ाई डेंगू की समस्या
दिल्ली में हर बार बरसात के मौसम और इसके बाद डेंगू की समस्या आती है. इस समय डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों में काफी इजाफा हो जाता है. लेकिन इस बार दिल्ली में जिस तरह से बारिश हुई है और यमुना नदी में बाढ़ आने से दिल्ली में मलेरिया और डेंगू की समस्या में खासा इजाफा हुआ है. इस कारण लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं.

स्कूलों और अफसरों को दिए गए हैं निर्देश
वहीं, दिल्ली में डेंगू समेत मच्छर जनित बीमारियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि नवंबर तक स्कूलों में बच्चों को पूरी आस्तीन वाली स्कूल ड्रेस या पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनने को कहा है. साथ ही अधिकारियों को भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है. दिल्ली सरकार ने इसके अलावा कई और दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं.

Also Read: राजस्थान में मनचलों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी! गहलोत सरकार का बड़ा ऐलान- थाने में दर्ज होगा रिकॉर्ड

दिल्ली में खतरनाक स्ट्रेन का पता चला
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में डेंगू के एक खतरनाक स्ट्रेन का पता चला है. दरअसल डेंगू वायरस के चार सीरोटाइप होते हैं, जिनमें DENV-1, DENV-2, DENV-3 और DENV-4 शामिल हैं. इसमें DENV-2 को सबसे ज्यादा गंभीर माना जाता है. दिल्ली में इसी स्ट्रेन होने का सबूत मिले हैं. बता दें, दिल्ली में डेंगू से संक्रमित 20 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया था, जिनमें से 19 में गंभीर स्वरूप टाइप 2 (DENV-2) के होने का पता चला है.

भाषा इनपुट से साभार

Next Article

Exit mobile version