ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला, संजय बेनीवाल को चार्ज
कुछ दिनों पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को पत्र लिखकर यह बताया था कि जेल में संरक्षण देने और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उसने आम आदमी पार्टी को 10 करोड़ रुपये दिये थे.
तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह संजय बेनीवाल लेंगे. यह आदेश आज डिप्टी सेक्रेटरी होम की ओर से जारी किया गया है. संदीप गोयल 2019 से जेल डीजी थे. वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
Delhi | DG Prison Sandeep Goyal transferred, Sanjay Beniwal to replace him. pic.twitter.com/3oUso9slIz
— ANI (@ANI) November 4, 2022
आप को दिये थे 10 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को पत्र लिखकर यह बताया था कि जेल में संरक्षण देने और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उसने आम आदमी पार्टी को 10 करोड़ रुपये दिये थे. सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी को चिट्ठी लिखी और उस चिट्ठी में उन्होंने कई गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर लगाये और उसने मामले की जांच करने की बात कही थी, जिसके बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है.
कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज
सुकेश की चिट्ठी के बाद तिहाड़ जेल के कई पुलिस अधिकारी पर गाज गिरने वाली है. जांच में ऐसी बात सामने आयी है कि कई पुलिस अधिकारी सुकेश से पैसे लेते थे. सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2015 से मैं आम आदमी के संपर्क में हूं. प्रोटेक्शन मनी के तौर पर उसने मंत्री को 10 करोड़ रुपये दिये.