ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला, संजय बेनीवाल को चार्ज

कुछ दिनों पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को पत्र लिखकर यह बताया था कि जेल में संरक्षण देने और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उसने आम आदमी पार्टी को 10 करोड़ रुपये दिये थे.

By Rajneesh Anand | November 4, 2022 1:34 PM
an image

तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह संजय बेनीवाल लेंगे. यह आदेश आज डिप्टी सेक्रेटरी होम की ओर से जारी किया गया है. संदीप गोयल 2019 से जेल डीजी थे. वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.


आप को दिये थे 10 करोड़ रुपये 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को पत्र लिखकर यह बताया था कि जेल में संरक्षण देने और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उसने आम आदमी पार्टी को 10 करोड़ रुपये दिये थे. सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी को चिट्ठी लिखी और उस चिट्ठी में उन्होंने कई गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर लगाये और उसने मामले की जांच करने की बात कही थी, जिसके बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है.

कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज

सुकेश की चिट्ठी के बाद तिहाड़ जेल के कई पुलिस अधिकारी पर गाज गिरने वाली है. जांच में ऐसी बात सामने आयी है कि कई पुलिस अधिकारी सुकेश से पैसे लेते थे. सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2015 से मैं आम आदमी के संपर्क में हूं. प्रोटेक्शन मनी के तौर पर उसने मंत्री को 10 करोड़ रुपये दिये.

Also Read: अरविंद केजरीवाल को सिर्फ ‘भ्रष्टासन’ आता है, सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी के बाद संबित पात्रा ने लगाया आरोप

Exit mobile version