चीन के शंघाई स्थित डिज्नीलैंड पार्क सोमवार से लोगों के लिए खोल दिया गया. कोरोना संकट के कारण 106 दिन से बंद यह पार्क एंटी वायरस कंट्रोल सिस्टम के साथ खोला गया है. पार्क में एंटी वायरस कंट्रोल बनाने के लिए डिज्नी प्रशासन ने 10 हजार करोड़ से अधिक खर्च किये हैं. पार्क खोले जाने की सूचना मिलने के बाद रविवार को चंद मिनटों में ही सारे इंट्री टिकट एडवांस में ऑनलाइन बिक गये. लोगों में पार्क खोले जाने को लेकर इतना उत्साह दिखा कि खोले जाने के पहले दिन के सारे टिकटों की बिक्री सिर्फ तीन मिनट में ही हो गयी. 24 हजार लोगों ने सोमवार को इस टिकट के माध्यम से पार्क में इंट्री की.
बता दें कि शंघाई प्रशासन ने डिज्नीलैंड पार्क को चंद शर्तों और नियमों के साथ खोलने की इजाजत दी है. इस पार्क में एक साथ 80 हजार लोग आ सकते हैं मगर फिलहाल इसे 24 हजार लोगों के लिए एक साथ खोलने की इजाजत दी गयी है. धीरे-धीरे इस क्षमता को बढ़ाया जायेगा. प्रशासन ने ये शर्त रखी है कि जो पर्यटक यहां आएंगे, वे परेड और कार्टून का किरदार निभानेवाले कलाकारों से मेल-मुलाकात नहीं कर सकेंगे. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करते हुए मास्क के साथ आने की इजाजत होगी. इसके अलावा टिकट एडवांस में बुक कराना होगा. इंट्री के वक्त लोगों के शरीर का तापमान जानने के लिए स्क्रीनिंग की जायेगी.
स्क्रीनिंग में तापमान ठीक मिलने पर ही पार्क में इंट्री की इजाजत दी जायेगी. कंट्रोल रूम में बैठे लोग कैमरे से हर जगह की निगरानी करते रहेंगे. यदि किसी वजह से एक जगह पर लोग नजर आये, तो उनको एनाउंसमेंट करके वहां से हटाया भी जायेगा. – 03 मिनट में ही ऑनलाइन बिक गये थे 24 हजार टिकट – 4,000 रुपये वाला टिकट 5,303 रुपये में बिका – 80,000 की क्षमता वाले पार्क में अभी 24,000 (30%) लोगों को प्रवेश की इजाजत- 25 जनवरी को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पार्क को कर दिया गया था बंद.
शंघाई प्रशासन ने तय किये गाइडलाइंस : विजिटर को सरकार द्वारा जारी आइडी दिखाना होगा- स्मार्टफोन में रखना होगा शंघाई सरकार का ऐप- ऐप लोगों के हेल्थ और कॉन्टैक्ट को ट्रेस करेगा- सरकारी डेटा में फीड किसी भी कोरोना मरीज के साथ व्यक्ति का संपर्क मिलने पर उसे पार्क में घुसने की इजाजत नहीं दी जायेगी