Diwali Accident: दिल्ली के अस्पतालों में दिवाली पर झुलसने के 280 से अधिक मामले, कई लोगों की हालत गंभीर

Diwali Accident: दिल्ली के कई अस्पतालों में दिवाली पर पटाखों के कारण झुलसने के 280 से अधिक मामले सामने आए है. देश की सबसे बड़ी बर्न यूनिट वाले सफदरजंग अस्पताल में गुरुवार को 117 मामले दर्ज किए गए थे.

By Pritish Sahay | November 1, 2024 9:33 PM

Diwali Accident: दिल्ली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. कई राज्यों में जमकर आतिशबाजी की गई. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर प्रतिबंध था, इसके बावजूद कई जगहों पर आतिशबाजी हुई. वहीं पटाखों के कारण कई जगहों पर हादसे भी हुए है. दिल्ली के कई अस्पतालों में दिवाली पर पटाखों के कारण झुलसने के 280 से अधिक मामले सामने आए है. देश की सबसे बड़ी बर्न यूनिट वाले सफदरजंग अस्पताल में गुरुवार को 117 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं दिल्ली एम्स में 48 लोगों मामले. जबकि, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में झुलसने के 19 मामले सामने आए है.

15 गंभीर झुलसे मरीज अस्पताल में भर्ती

280 मरीजों में 100 से ज्यादा ऐसे मरीज थे जो मामूली रूप से झुलसे हुए थे. अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं 15 ऐसे मरीज हैं जो गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. मरीजों में बच्चों की संख्या भी थी. रिपोर्ट के मुताबिक झुलसने वालों में 12 साल के कम उम्र के करीब 20 बच्चे शामिल हैं.

कई लोग पटाखा से झुलसे

वहीं झुलसने के मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि 86 मामलों में झुलसने का कारण पटाखा रहा है. वहीं, 31 से ज्यादा मरीजों ने बताया कि दीये से झुलसने के कारण उन्हें अस्पताल आना पड़ा है. वहीं पटाखों से हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण पांच लोगों को सर्जरी की आवश्यकता पड़ी. बता दें, दिवाली से एक दिन पहले यानू बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में झुलसने के 18 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें नौ मरीजों को भर्ती किया गया था. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jammu Kashmir News: गैर कश्मीरियों पर फिर टारगेट अटैक, आतंकियों ने बडगाम में दो मजदूरों को मारी गोली

Next Article

Exit mobile version