दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में जुड़ेंगे 120 नये कोच, DMRC ने किया ऐलान, जानें किस रूट पर चलेंगी ट्रेन

DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने मेट्रो सेवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है, जो स्थानीय लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (delhi metro rail corporation) ने आज ट्वीट करके यह बताया है कि वह छह कोच की ट्रेन को जल्दी ही आठ कोच की ट्रेन में तब्दील कर देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2021 4:34 PM

DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने मेट्रो सेवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है, जो स्थानीय लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (delhi metro rail corporation) ने आज ट्वीट करके यह बताया है कि वह छह कोच की ट्रेन को जल्दी ही आठ कोच की ट्रेन में तब्दील कर देगा.

डीएमआरसी ने यह बताया है कि वह कुल 120 कोच मेट्रो ट्रेनों में जोड़ेगा. मेट्रो की इस नयी योजना से आम लोगों को भीड़ से राहत मिल सकती है. मेट्रो के रेड, येलो और ब्लू लाइंस पर यह ट्रेन चलेगी.


Also Read: पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त इसी माह आयेगी, आपने अपना रजिस्ट्रेशन कराया क्या?

गौरतलब है कि मेट्रो दिल्ली की जान है, अगर इसमें अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे तो आम आदमी को भीड़ से राहत मिलेगी. कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का जो प्रोटोकाॅल है वो भी नयी कोचों के जुड़ने से काफी हद तक पूरा हो पायेगा.

कोरोना और स्वच्छता पखवाड़ा को देखते हुए मेट्रो में साफ सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है और सभी स्टेशनों की खास सफाई हो रही है. सेनेटाइजेशन का भी ध्यान रखा जाता है, साथ ही यात्रियों से भी यह आग्रह किया जाता है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना से खुद और दूसरों का भी बचाव करें.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version