दिल्लीवासियों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, बोले सीएम केजरीवाल- हम वायरस से लड़ने को पूरी तरह तैयार
Coronavirus in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए पृथक वार्ड बनाने का निर्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्सबीबी 1.16 उप स्वरूप के मामले अधिक हैं.
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक हो रही है. संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शुक्रवार को अहम बैठक की. बैठक में सीएम केजरीवाल ने कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं, बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी बढ़ गये हैं. फिलहाल यहां 900 एक्टिव केस हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस बीमारी के लिए पूरी तरह तैयार है.
मरीजों के लिए पृथक वार्ड बनाने का निर्देश: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए पृथक वार्ड बनाने का निर्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्सबीबी 1.16 उप स्वरूप के मामले अधिक हैं. उन्होंने कहा कि सामने आए कुल मामलों में 48 फीसदी मामले इस उप स्वरूप के हैं, यह आसानी से फैलता है लेकिन इतना गंभीर नहीं है.
दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले: गौरतलब है कि दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा संक्रमण दर 12.48 फीसदी दर्ज की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 31 अगस्त के बाद बुधवार को सर्वाधिक 300 दैनिक मामले दर्ज किए गए थे और दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 13.89 फीसदी दर्ज की गई थी.
Also Read: दिल्ली में मच्छर भगाने की अगरबत्ती से घर में लगी आग, हादसे में 6 लोगों की मौत
देश में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,095 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,15,786 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से गोवा और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,867 हो गई है. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं.