विमानों में अचानक खराबी आना कोई नई बात नहीं है. कई बार तकनीकी खराबी से बड़ी दुर्घटना तक घट जाती है. इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट(Delhi Airport) पर असमंजस की स्थिति तब बनी जब इंडिगों के एक विमान ने दिल्ली रनवे में लैंड तो किया लेकिन उसका दरवाजा नहीं खुल पाया. करीब 45 मिनट तक लोग विमान के अंदर ही फंसे रहें. जिससे विमान में सवार एक यात्री की तबीयत काफी बिगड़ गई. वहीं, विमान के अंदर दूसरे यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. हालांकि बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि इंडिगो का यह विमान रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरा था. वहीं, इंडिगो(indigo) एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार देर रात इंडिगों के एक विमान ने लैंडिंग किया. लेकिन लैंडिंग के बाद भी विमाना का दरवाजा नहीं करीब 45 मिनट तक नहीं खुला. विमान में सवार एक यात्री की तबीयत काफी बिगड़ने लगी तो उसी विमान में सवार एक डॉक्टर ने उसे ढांढस बंधाया. दूसरे यात्रियों में भी बैचेनी बनी रही.इधर इसी विमान में सवार विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इसकी शिकायत ट्वीटर पर इंडिगो एयरलाइंस और केंद्रीय उड्डयन मंत्री से भी की साथ ही विमान के भीतर का एक वीडियो भी साझा किया.
विनोद बंसल ने बताया कि रायपुर में ही बिना कारण बताए विमान करीब आधा घंटा लेट रहा. विमान में सवार कर्मियों से जब लेट होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने भी कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई. उन्होंने कभी ग्राउंड स्टाफ तो कभी क्लीयरेंस नहीं मिलने की बात कह कर बात को टाल दी. इस बीच ट्वीटर पर ही इंडिगो ने पूरी घटना के लिए खेद जताया है. विनोद बंसल को जवाब देते हुए इंडिगो की तरफ से कहा गया कि आखिरी समय में विमान को खड़ा करने और जगह बदलने को लेकर निर्णय लिया गया. जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं था.