Loading election data...

दिल्ली एमसीडी चुनाव के कारण 3 दिनों तक मनाया जाएगा ड्राई डे, प्रचार का भी आज अंतिम दिन

आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, दो दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को शाम साढ़े पांच बजे से चार दिसंबर 2022 (रविवार) को शाम साढ़े पांच बजे तक ‘ड्राई डे' मनाया जाएगा.

By Piyush Pandey | December 2, 2022 10:28 AM

MCD Election 2022: राष्ट्रीय राजधानी में निकाय चुनाव को लेकर तीन दिन के लिय शराब बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली आबकारी विभाग ने इसकी घोषणा की है. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है. मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी. आबकारी विभाग ने घोषणा की कि सात दिसंबर भी ड्राई डे के तौर पर मनाया जाएगा.

दो से चार दिसंबर तक मनाया जाएगा ड्राई डे

ड्राई डे वे दिन होते हैं जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है. दिल्ली आयुक्त (आबकारी) कृष्ण मोहन उप्पु ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार यह आदेश दिया जाता है कि दो दिसंबर से चार दिसंबर तथा सात दिसंबर को ड्राई डे के तौर पर मनाया जाएगा.

आबकारी विभाग ने समय किया जारी

आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, दो दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को शाम साढ़े पांच बजे से चार दिसंबर 2022 (रविवार) को शाम साढ़े पांच बजे तक ‘ड्राई डे’ मनाया जाएगा. इसमें कहा गया है कि सात दिसंबर 2022 (बुधवार) को भी 24 घंटे के लिए ड्राई डे मनाया जाएगा. सात दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

Also Read: एमसीडी चुनाव : टिकट नहीं मिलने से नाराज ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने की विधायक से धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

इन पार्टियों के बीच है कड़ा मुकाबला

दिल्ली निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनावी प्रचार का आज अंतिम दिन है. निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहे हैं. वहीं इन पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बताते चले कि, दिल्ली निकाय चुनाव इस बार महिला केंद्रीत है. ऐसा इसलिए, क्योंकि चुनाव में पुरुष उम्मीदवार से ज्यादा महिला उम्मीदवारों की संख्या है.

Next Article

Exit mobile version