दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस मर्डर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. जिन दो छात्रों की पहचान की गई है उनके नाम राहुल और हारून हैं. डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली मनोज सी ने बताया कि राहुल बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. वहीं, हारून राहुल का दोस्त है. पुलिस ने कहा है कि घटना की गहन जांच की जा रही है. जिन दो छात्रों की पहचान की गई है उससे घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि रविवार को एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.
Student stabbed to death in Delhi University's South Campus | Two persons Rahul – a 1st year BA student – and Haroon – a school dropout and friend of Rahul – have been appended. The investigation is in progress. We have identified two more persons involved in this incident: Manoj… pic.twitter.com/fpLToCGxYF
— ANI (@ANI) June 19, 2023
दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी आया है. जिसमें हत्या के दोनों संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि रविवार को एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. मामले के लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी और पीड़िता कॉलेज में क्लास करने आये थे. इस दौरान उनमें विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने तथाकथित उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.
Screengrab of Delhi University South Campus murder case visuals, in which the suspect is seen coming on a motorcycle.
(Screengrab confirmed by Delhi Police) https://t.co/521ZOKLEJr pic.twitter.com/jWf7AwQzy1
— ANI (@ANI) June 19, 2023
छात्रों का आपस में हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल यानी रविवार को क्लास करने के लिए छात्र आर्यभट्ट कॉलेज आये थे. इसी दौरान कॉलेज के पास छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस बीच एक छात्र के चाकू मार दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी. जिस लड़के को चाकू मारा गया उसका नाम निखिल चौहान बताया जा रहा है.