Pollution News: पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कारण दिल्ली की हवा लगातार खराब से बेहद खराब हो रही है. ताजा मामला लुधियाना का है. जहां खेत में एक बार फिर किसानों ने पराली जलाई. पराली जलाने से जहां पंजाब के साथ-साथ दिल्ली की भी हवा खराब हो रही है, वहीं किसानों के अपने ही तर्क हैं. किसानों का कहना है कि पराली उनके लिए एक समस्या रही है. इसे निपटाना महंगा है. उत्पादन की लागत अधिक है और एमएसपी काफी कम.
#WATCH | Punjab: Stubble burning continues across the state; visuals from Ludhiana
"Stubble has been a problem for farmers. It is expensive to dispose it off. The cost of production is high and the MSP is quite low," said a local farmer pic.twitter.com/Eoke8KJOeQ
— ANI (@ANI) November 14, 2022
दिल्ली में हवा का स्तर बेहद खराब: बहरहाल, सोमवार को एक बार फिर दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी गहरा गया. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता आज यानी सोमवार सुबह बहुत खराब श्रेणी में रही और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक यानी 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 309 दर्ज किया गया.
पंजाब के कई इलाकों में प्रदूषण: दिल्ली में प्रदूषण की मार है तो इससे बरी पंजाब भी नहीं है. पंजाब के कई इलाकों में प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है. भारी प्रदूषण ने उनका जीना मुहाल कर रखा है. पंजाब के बठिंडा की बात करें तो बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बठिंडा में लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि भारी प्रदूषण के कारण उन्हें आंखों में जलन की समस्या होने लगी है.
बता दें, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 और 100 के बीच के एक्यूआई को संतोषजनक, 101 और 200 के बीते के एक्यूआई मध्यम माना जाता है. 201 और 300 के एक्यूआई को खराब श्रेणी का. वहीं, 301 से 400 के बीत के एक्यूआई को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.
भाषा इनपुट के साभार
Also Read: Delhi News: Raw ऑफिस की 10वीं मंजिल से कूदकर रॉ अधिकारी ने दी जान, पुलिस ने बताया यह कारण