Dwarka Assembly Constituency: द्वारका सीट पर कांटे की टक्कर, पिछले चुनाव का ऐसा रहा रिकॉर्ड

Dwarka Assembly Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होना है. दिल्ली की द्वारका सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है. तो आइये इस सीट का पिछला रिकॉर्ड देखें.

By ArbindKumar Mishra | January 16, 2025 9:38 PM

Dwarka Assembly Constituency: दिल्ली की द्वारका सीट 70 सीटों वाली विधानसभा का एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई. यह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. द्वारका के अलावा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में नौ और विधानसभा आते हैं, जिसमें मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, मटियाला और नजफगढ़ शामिल हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवार

मौजूदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से एक बार फिर प्रद्युम्न राजपूत को मैदान में उतारा है. राजपूत लगातार 6ठी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 2009 और 2013 में प्रद्युम्न राजपूत को जीत मिली थी, उसके बाद लगातार दो चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. आम आदमी पार्टी ने यहां से एक बार फिर से विनय मिश्रा पर दांव लगाया है. विनय मिश्रा मौजूदा विधायक हैं और दूसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से आदर्श शास्त्री को मैदान में उतारा है. शास्त्री 2015 में विधायक बने थे. हालांकि 2020 के चुनाव में उनकी शर्मनाक हार हुई और तीसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें: Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी सीट पर AAP के महिंदर यादव का दबदबा, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

द्वारका सीट का ऐसा रहा इतिहास

  • 2008 का चुनाव – कांग्रेस के महाबल मिश्रा ने बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत को हराया था.
  • 2009 का चुनाव – बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत ने कांग्रेस की तिलोतमा चौधरी को हराया था.
  • 2013 का चुनाव – बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत ने आम आदमी पार्टी के रवि कुमार सूर्यन को हराया था.
  • 2015 का चुनाव – आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री ने बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत को हराया और शानदार जीत दर्ज की.
  • 2020 का चुनाव – आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विनय मिश्रा ने बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत को हराया.

यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने का आरोप, AAP ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version