Loading election data...

एक सप्ताह में दूसरी बार डोली दिल्ली-NCR की धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Delhi NCR: अफगानिस्तान में आज यानी गुरुवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बता दें, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फायजाबाद के 79 किलोमीटर दक्षिण में 200 किलोमीटर की गहराई में था.

By Pritish Sahay | January 5, 2023 10:16 PM

Earthquake in Delhi NCR: गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है जब दिल्ली एनसीआर की धरती भूकंप से डोली है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश इलाका था. वहीं, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई. बता दें, अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में रात करीब 7 बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फायजाबाद के 79 किलोमीटर दक्षिण में 200 किलोमीटर की गहराई में था.

एक सप्ताह में दूसरी बार कांपी दिल्ली एनसीआर: दिल्ली एनसीआर में गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए थे. भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से निकल कर बाहर की ओर भागे. हालांकि अभी तक भूकंप से होने वाले किसी तरह के नुकसान या जान मान की क्षति की कोई खबर नहीं मिली है. दिल्ली में एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इससे पहले नये साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को हरियाणा के झज्जर में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किये गये थे.

नुकसान या जानमाल की क्षति की खबर नहीं: आज यानी गुरुवार को अफगानिस्तान में आये 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के कारण दिल्ली समेत कई और इलाकों में झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण अभी तक किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फायजाबाद के 79 किलोमीटर दक्षिण में 200 किलोमीटर की गहराई में था.

बता दें, बीते साल 2022 के नवंबर में भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप का केन्द्र नेपाल था. जहां भूकंप से भारी तबाही देखने को मिली थी. हालांकि दिल्ली एनसीआर में इसका कोई खास असर नहीं पड़ा था. नवंबर में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई थी. भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर नीचे आया था.

Also Read: रिपोर्ट कार्ट के साथ चुनाव में उतरेगी BJP, कर्नाटक में गरजे नड्डा, कहा- कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाया

Next Article

Exit mobile version