Earthquake in Delhi-NCR : दिल्ली से नेपाल तक भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.8, घर से बाहर भागे लोग
Earthquake in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर भूकंप के तेज झटकों से हिल गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इसकी तीव्रता 5.8 मापी गयी है. बताया जा रहा है कि नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया.
Earthquake in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गये. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी है. जानकारी के अनुसार नेपाल में मंगलवार दोपहर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों और जयपुर में भी महसूस किये गये हैं.
Strong earthquake tremors felt in Delhi pic.twitter.com/VZkRU4uyLy
— ANI (@ANI) January 24, 2023
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन बॉर्डर के पास बताया जा रहा है. बहुमंजिला इमारतों में ज्यादा तेज झटके महसूस किये गये हैं.
An earthquake with a magnitude of 5.8 on the Richter Scale hit Nepal at 2:28 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/bAyESuuQFJ
— ANI (@ANI) January 24, 2023
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया.
5 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंपयदि आपको याद हो तो इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किये थे. जम्मू-कश्मीर में भी धरती डोली थी. इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी थी जिसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा था.
30 सेकेंड तक भूकंप के झटकेकुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उनको 30 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. हलाकि कुछ लोगों को दावा है कि उनको चंद सेकेंड तक ये झटके महसूस हुए. अभी भी लोग डर के साये में हैं कि कहीं और भूकंप के झटके और ना आये.
लोगों ने साझा किये अनुभवराष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप अपराह्न 2:28 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 148 किमी पूर्व में आया जिसका केंद्र नेपाल में था. नोएडा में एक ऊंची इमारत में रहने वाले शांतनु ने कहा कि भूकंप के झटकों से दहशत फैल गयी. दिल्ली के रहने वाले अमित पांडे ने कहा कि मैं सिविक सेंटर के एक ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर था. मैंने झटके महसूस किये.
जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहींदिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. उस दौरान सदन की बैठक हो रही थी. राजस्थान की राजधानी जयपुर के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किये गये. जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है.
भाषा इनपुट के साथ