12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड तीन दिन और बढ़ी, ED के सामने अब हर राज उगलेगा महाठग

Conman Sukesh Chandrashekhar: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ईडी रिमांड बढ़ा दी गई है. अब सुकेश तीन और दिन तक ईडी (ED) की रिमांड पर रहेगा.

Conman Sukesh Chandrashekhar: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ईडी रिमांड बढ़ा दी है. अब सुकेश तीन और दिन तक ईडी (ED) की रिमांड पर रहेगा. सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में है. ईडी ने इस मामले पर कहा कि वो दीपक रामदानी और जेल के कुछ अधिकारियों को की गई पेमेंट को लेकर सुकेश से पूछताछ करना चाहते हैं.

रामदानी को भी 5 दिन की रिमांड

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर के साथ ही दीपक रामदानी नाम का व्यक्ति भी आरोपी है. शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश के साथ ही दीपक को भी ईडी की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर दी है. अब दीपक अगले पांच दिनों तक ईडी की रिमांड पर रहेगा. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का कहना है कि उन्हें दीपक रामदानी के बारे में पूछताछ करनी है.

ईडी ने करीम मोरानी को भी जारी किया समन

बताते चलें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के अलावा कई नाम बाहर आ चुके हैं. अब इस मामले में नया नाम भी शामिल हो गया है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्ममेकर करीम मोरानी पर शिकंजा कसा गया है. ईडी ने करीम मोरानी को इस केस में समन जारी किया है. करीम नोरानी बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. जैकलीन और नोरा के बाद अब उन्हें भी शक के घेरे में लिया गया है. फिल्ममेकर करीम ने शाहरुख खान की हिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और रा वन जैसी हिट फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा, वह मोरानी फिल्म प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक भी हैं. इससे पहले, करीम मोरानी का नाम 2 जी स्पेक्ट्रम केस में भी सामने आया था. वहीं, अब वह 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के शक के घेरे में हैं.

चाहत खन्ना ने भी सुकेश चंद्रखेखर को लेकर किए कई बड़े खुलासे

इस मामले में बीच-बीच में ईडी जैकलीन और नोरा फतेही से पूछताछ करता रहता है. बातचीत के दौरान कई अहम खुलासे भी हो चुके हैं. वहीं चाहत खन्ना ने भी सुकेश चंद्रखेखर को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. इस केस में जैकलीन और नोरा से पूछताछ के दौरान ये सामने आया कि सुकेश दोनों एक्ट्रेसस को इंप्रेस करने की कोशिश करते थे. उन्हें महंगे-महंगे तोहफे दिया करते थे. खबरें ये भी हैं कि सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन से प्यार करते थे. दोनों शादी भी करना चाहते थे. उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले वह तिहाड़ जेल में बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें