मनी लॉन्ड्रिंग मामला: AAP नेताओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी, विधायक अमानतुल्लाह के ठिकानों पर रेड
दिल्ली में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. इससे पहले ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास समेत अन्य परिसरों पर रेड किया था.
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED, ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच को लेकर आज यानी मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर रेड किया है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत अमानतुल्लाह के कई ठिकानों की तलाशी ले रही है. बता दें, अमानतुल्लाह ओखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. इससे पहले ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास समेत अन्य परिसरों पर रेड किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=vramxZPWEJw
CBI और ACB की रिपोर्ट पर छापेमारी
बता दें, संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI, सीबीआई) की एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए रेड किया है. बता दें,
अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
#WATCH | Delhi: ED raids underway at the premises of AAP MLA Amanatullah Khan in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/KD0EaQOdjn
— ANI (@ANI) October 10, 2023
ईडी की हिरासत में संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ईडी के निशाने पर आ रहे हैं. अमानतुल्लाह से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास समेत अन्य ठिकानों पर बीते दिनों ईडी ने रेड किया था. इस दौरान उनसे ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ भी की थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. संजय सिंह पर दिल्ली आबकारी नीति मामले में घोटाले का आरोप लगा है, जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई की. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस समेत I-N-D-I-A गठबंधन ने विरोध किया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है.