दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी का तीसरा समन, तीन जनवरी को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने तीन जनवरी को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है. इससे पहले उन्हें दो नवंबर और 21 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था.

By Pritish Sahay | December 22, 2023 10:15 PM
an image

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन जनवरी को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है.  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ईडी का यह तीसरा समन है. इससे पहले उन्हें दो नवंबर और 21 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. दूसरी नोटिस मिलने के वक्त सीएम केजरीवाल  विपश्यना के लिए चले थे. साथ ही पेश होने से इनकार करते हुए कहा था कि व्यक्तिगत पेशी के लिए उनके खिलाफ जारी किया गया नोटिस कानून के अनुरूप नहीं है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.

ईडी की नोटिस को सीएम केजरीवाल ने किया दरकिनार

गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए ईडी इससे पहले दो समन जारी कर चुकी है. वहीं ईडी के दूसरे समन को दरकिनार कर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपश्यना करने चले गये थे. ईडी ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को 21 दिसंबर के लिए समन दिया था. इस दिन ईडी उनसे मामले में पूछताछ करने वाली थी. लेकिन बीते बुधवार को सीएम केजरीवाल पहले से ही तय विपश्यना कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये थे. विपश्यना शिविर में सीएम केजरीवाल 30 दिसंबर तक रहेंगे.

Also Read: Covid 19: भारत में 21 दिसंबर तक कोरोना सब वैरिएंट JN.1 के 21 मामले, यह लक्षण दिखे तो हो जाएं सावधान

Exit mobile version