Loading election data...

दरभंगा के क्वारेंटिन सेंटर में अधेड़ ने फांसी लगा की खुदकुशी, दिल्ली में पत्नी-बच्चों को छोड़ कर आने के बाद महसूस कर रहा था अकेलापन

दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड में क्वारेंटिन किये गये एक अधेड़ ने क्वारेंटिन सेंटर की खिड़की में गमछा लगा कर खुदकुशी कर ली. दिल्ली से पत्नी और बच्चों को छोड़ कर किसी तरह आठ अप्रैल को विनोद यादव घर पहुंचा था. अपने गांव कमरौली के मध्य विद्यालय में उसे क्वारेंटिन किया गया था.

By Kaushal Kishor | April 13, 2020 5:41 PM
an image

सिंहवाड़ा : दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड में क्वारेंटिन किये गये एक अधेड़ ने क्वारेंटिन सेंटर की खिड़की में गमछा लगा कर खुदकुशी कर ली. दिल्ली से पत्नी और बच्चों को छोड़ कर किसी तरह आठ अप्रैल को विनोद यादव घर पहुंचा था. अपने गांव कमरौली के मध्य विद्यालय में उसे क्वारेंटिन किया गया था.

Also Read: बिहार में COVID-19 जांच की संख्या ‘बेहद कम’, सरकार ‘आग के खुद बुझने’ की कर रही उम्मीद : तेजस्वी

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ और एसडीपीओ सेंटर पहुंच गये हैं. सेंटर में दो अन्य लोग क्वारेंटिन कर रखे गये हैं. इनमें एक उत्तर प्रदेश और दूसरा दिल्ली का रहनेवाला है. आशंका जतायी जा रही है कि अकेलापन नहीं झेल पाने के कारण विनोद यादव ने आत्महत्या कर ली होगी. क्वारेंटिन किये जाने के बाद से विनोद यादव से मिलने कोई परिजन सेंटर पर नहीं जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

Also Read: Corona outbreak in Bihar: बेगूसराय में मिला नया कोरोना संक्रमित मरीज, बिहार में अब तक कुल 65 मामले
जिलाधिकारी ने विदेश से आये लोगों की दोबारा जांच का दिया है निर्देश

दरभंगा के जिलाधिकारी ने सभी एमओआइसी को बीडीओ, सीओ, एसएचओ आदि अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर विदेश यात्रा कर आये लोगों की दोबारा जांच करा लेने, अप्रवासी मजदूरों को विलेज क्वारेंटिन में 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से रखने एवं उनके स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखने का निर्देश दिया है. गावों में मुखिया के जरिये ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने को कहा गया है.

सर्दी, खांसी, बुखार, फ्लू के मरीजों की जांच तत्काल डीएमसीएच में कराएं

सिविल सर्जन एवं सभी एमओआइसी को निजी चिकित्सकों के साथ बैठक कर उनके क्लिनिक में सर्दी, खांसी, बुखार, फ्लू आदि का इलाज कराने आनेवाले मरीजों की तहकीकात कर लेने को कहा है. साथ ही कहा है कि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने या पता चलने पर ऐसे मरीजों को तुरंत डीएमसीएच में जांच के लिए ले जाये. वहीं, ड्रग निरीक्षकों को दवा दुकानों की निरंतर जांच जारी रखने को कहा गया है.

Exit mobile version