चुनाव आयोग ने जारी किया दिल्ली का फाइनल वोटर लिस्ट, पिछली बार की तुलना में इतने बढे़ मतदाता
Delhi Election: दिल्ली इलेक्शन को लेकर चुनाव ने आज अंतिम मतदाता सूची जारी की है. इस बार 52 हजार से अधिक युवा पहली बार मतदान करेंगे.
Delhi Election: दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग ने आज अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 लाख और महिला वोटर की संख्या 71,73,952 लाख के करीब है. इस बार पिछली बार की तुलना में वोटर्र की संख्या बढ़ी है. कयास लगाया जा रहा है कि अब चुनाव आयोग इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली चुनाव की घोषणा कर सकती है. इस सूची में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 52 हजार के करीब है.
जल्द हो सकता है चुनाव का ऐलान
चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव को लेकर लगातार बैठक कर रहा है. आज अंतिम वोटर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. इसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि 7 से 10 जनवरी के बीच चुनाव का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. इसके पहले नई सरकार का गठन हो जाना चाहिए. पिछली बार 6 जनवरी को ही चुनाव की घोषणा की गई थी.
यह भी पढ़ें.. ‘किसी के अपमान करने का नहीं था इरादा’, प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान से रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी
फरवरी में रिटायर्ड हो रहे मुख्य चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर्ड होने वाले है इससे पहले चुनाव खत्म कराया जा सकता है.पिछली बार एक फेज में ही चुनाव संपन्न हुआ था और 11 फरवरी को नतीजा आया था. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि 18 फरवरी से पहले चुनाव संपन्न कराया जा सकता है. किसी भी राज्य में चुनाव की प्रक्रिया को खत्म कराने की न्यूनतम 35 दिन का समय लगता है.
यह भी पढ़ें.. स्पा, जकूजी और टीवी पर खर्च हुआ लाखों रुपए, क्या है केजरीवाल के शीशमहल का राज