दिल्ली: सरकार को 13.80 करोड़ का चूना लगाने वाली स्नेह रानी गुप्ता को आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार
Delhi Crime News दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को बड़ी कारवाई करते हुए सरकार को 13.80 करोड़ का चूना लगाने वाली स्नेह रानी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि स्नेह रानी गुप्ता कथित तौर पर एक फर्म चलाती थी.
Delhi Crime News दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को बड़ी कारवाई करते हुए सरकार को 13.80 करोड़ का चूना लगाने वाली स्नेह रानी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाली स्नेह रानी गुप्ता कथित तौर पर एक फर्म चलाती थी, जिसने करोड़ों रुपये का गबन किया.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने बगैर माल सप्लाई के फर्जी बिलों के जरिए एम्स ( Delhi AIIMS) के खाते से 13.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाने के मामले में पीतमपुरा में रहने वाली स्नेह रानी गुप्ता को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस साल सामने आए इस फर्जीवाड़े में यह पहली गिरफ्तारी है.
The Economic Offences Wing (EOW) of Delhi Police has arrested Sneh Rani Gupta, sole proprietor of the alleged firm involved in cheating and causing a loss of Rs 13.80 Cr to govt exchequer, the officials said in a statement.
— ANI (@ANI) October 30, 2021