AAP विधायक मोहिंदर गोयल को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, बांग्लादेश से जुड़ा है मामला
Fake Aadhaar Card Case: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. फर्जी आधार कार्ड मामले को लेकर कार्रवाई की गई है.
Fake Aadhaar Card Case: दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में जांच में शामिल होने के लिए आप विधायक मोहिंदर गोयल और उनके कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस भेजा है. फर्जी आधार कार्ड मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कुछ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे.
विधायक मोहिंदर गोयल ने कहा- मुझे कोई नोटिस नहीं मिला
दिल्ली पुलिस के नोटिस पर AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने कहा, “मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. मुझे पता चला है कि शाम 5 बजे के करीब दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी मेरे घर नोटिस देने आए थे. उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशियों के लिए (आधार) कार्ड बनाने का मामला है. जबकि मेरी तरफ से आज तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है. यह केवल राजनीति से प्रेरित है.”
यह भी पढ़ें: ‘AAP का दावा केंद्रीय मंत्री और BJP नेता बनवा रहे फर्जी वोट’, केजरीवाल ने CEC को लिखी चिट्ठी
हम कोई गलत काम करते : आप विधायक
आप विधायक मोहिंदर गोयल ने कहा, “हम न तो कोई गलत काम करते हैं और न ही हम किसी गलत काम के पक्ष में हैं. यह सब राजनीति से प्रेरित है. मुझे लगता है कि हमारे स्थानीय उम्मीदवारों का इसमें कुछ हाथ है.”
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: ‘रमेश बिधूड़ी BJP का सीएम चेहरा, एक-दो दिन में होगी घोषणा’, अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर, बीजेपी-आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस के मजबूत होने से क्यों बढ़ेगी AAP की टेंशन? जानें इसका कारण