Fake Aadhaar Card: ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी है AAP’, स्मृति ईरानी ने आप MLA पर लगाया आरोप
Fake Aadhaar Card: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फर्जी आधार कार्ड मामले में आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने AAP विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान पर गंभीर आरोप लगाया है.
Fake Aadhaar Card: बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा – “आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है.” उन्होंने कहा – “आप के दो विधायक – मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने की साजिश में शामिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में आप विधायक और स्टाफ सदस्यों को दो नोटिस भेजे हैं. दोनों में से कोई भी दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ हैं.” ईरानी ने आगे कहा- “आम आदमी पार्टी के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दों पर चुप क्यों हैं? वे घुसपैठिए कौन हैं जो फर्जी वोटर कार्ड बनाकर हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करना चाहते हैं? आम आदमी पार्टी के विधायक जांच एजेंसियों के साथ समन्वय क्यों नहीं कर रहे हैं? आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है.”
फर्जी आधार कार्ड मामले में आप के नेताओं का खौफनाक चेहरा सामने आया : स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा – “फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड बनवाने की शिकायतें मिली हैं. 24 दिसंबर 2024 को दिल्ली के संगम बिहार थाने में एक केस दर्ज किया गया. इस केस के अंतर्गत जांच में पाया गया कि एक दुकान के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार कराए जा रहे थे. जब दुकान के मालिक से पूछताछ हुई तो ये जानकारी सामने आई कि घुसपैठिए और अवैध बांग्लादेशियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए दुकान स्थापित कराए गए हैं. आरोपी रंजीत ने अपने सहयोगी अफरोज के साथ अधिकृत आधार केंद में अफरोज के माध्यम से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाया. इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं का खौफनाक चेहरा सामने आया. आप के विधायक की मुहर और हस्ताक्षार के साथ 26 आधार अपडेट कार्ड फॉर्म मिले. जिसमें मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार मुहर और हस्ताक्षर मिले. जब पूछताछ हुई तो 15 लोगों ने कहा, ‘उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बन पाए, इसलिए फॉर्म पर विधायक के मुहर और हस्ताक्षर लगवाए.’ 10 लोगों ने बताया कि उन्होंने मोहिंदर गोयल के ऑफिस में खुद जाकर फॉर्म में मुहर और हस्ताक्षर लगवाए.”
यह भी पढ़ें: Fake Aadhaar Card Case: AAP विधायक मोहिंदर गोयल की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस