Farmer Protest 2024: दिल्ली चलो मार्च पर अड़े किसान, मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद, लाल किला में भी लटके ताले
Farmer Protest 2024: अपनी मांगों को लेकर किसान जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन को देखते हुए सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. साथ ही दिल्ली की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. ऐहतियातन दिल्ली के लाल किले को बंद कर दिया गया है. और मेट्रो स्टेशनों पर भी प्रवेश और निकासी द्वार बंद कर दिया गया है.
Farmer Protest 2024: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर पुलिस के साथ किसानों की झड़प भी हुई है. किसानों को दिल्ली मार्च से रोकने के लिए पुलिस बल डटी हुई है. जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं. सीमाओं को सील कर दिया गया है. किसानों को रोकने और तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन से पानी की बौछार की. वहीं, प्रदर्शन पर उतारु किसान सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस के बैरिकेड को किसानों ने हटा दिया है. पूरे दिल्ली और हरियाणा में पुलिस अलर्ट पर है. किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए एहतियातन दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशनों पर प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है.
मेट्रो के आठ स्टेशन पर प्रवेश द्वार बंद
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश और निकासी गेट को सुबह से ही बंद कर दिया गया है. हालांकि ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य गेट के जरिए प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गयी है. किसानों को प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं.
लाल किला पर्यटकों के लिए बंद
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के कारण लाल किला को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों के कारण लाल किला परिसर को पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली में भारी सुरक्षा व्यवस्था
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दिल्ली की सड़कों पर दंगा-रोधी उपकरणों के साथ जवानों को तैनात किया गया है. सड़कों तक आवाजाही को नियंत्रित रखने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर प्लान बी भी तैयार किया है. जिसके तहत मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकासी द्वार बंद कर दिए गए हैं. वहीं, संसद के सभी द्वारों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है. संसद के पास लगाए गए अवरोधकों पर कंटीले तार लगाए गए हैं. भाषा इनपुट के साथ