Farmer Protest : किसानों का दिल्ली कूच, बॉर्डर पर लगने लगा जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात
Farmer Protest : किसान दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए भारी सुरक्षाबलों को लगाया गया है. किसान नेता सुखबीर खलीफा ने जानें क्या दी जानकारी.
Farmer Protest : नोएडा के किसान आज दिल्ली कूच करने वाले हैं. इसके मद्देनजर बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. मार्च शुरू होने के कारण चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम देखा गया. पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि लोग मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. खबर है कि 12 बजे किसान दिल्ली की ओर बढ़ेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, किसान राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना मार्च शुरू करेंगे. भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि नए कृषि कानूनों के तहत उचित मुआवजे और बेहतर लाभ की मांग को लेकर सोमवार को हम दिल्ली की ओर अपना मार्च शुरू करेंगे.
किसानों को रोकने के लिए पुलिस तैयार
दिल्ली-यूपी चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस और आरएएफ की तैनाती की गई है. डीसीपी पूर्वी दिल्ली, अपूर्व गुप्ता ने कहा, ”हमें कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले से सूचना मिली थी जिन्होंने दिल्ली कूच करने की घोषणा की है. संसद सत्र चलने के कारण उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो और कोई ट्रैफिक पर असर न पड़े. दिल्ली-यूपी की सभी बड़ी और छोटी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है.”
कहां से निकलेगा किसानों का मार्च?
रविवार को सुखबीर खलीफा ने कहा, ”हम दिल्ली की ओर मार्च के लिए तैयार हैं. हम नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेंगे. दोपहर तक, हम वहां पहुंच जाएंगे. नए कानूनों के अनुसार अपने मुआवजे और लाभ की मांग करेंगे.
6 दिसंबर को और दो संगठन निकालेंगे मार्च
बीकेपी का यह मार्च किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम, गैर-राजनीतिक) द्वारा किए जा रहे इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों के इतर है. इनके सदस्य 6 दिसंबर से दिल्ली की ओर मार्च करना शुरू करेंगे. केरल, उत्तराखंड और तमिलनाडु के किसान संगठन भी उसी दिन संबंधित विधानसभाओं की ओर प्रतीकात्मक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं.
Read Also : कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए बयान से BJP नाराज, कहा था- तो पंजाब बन जाता बांग्लादेश
शंभू और खनौरी सीमा पर बैठे हुए हैं किसान
किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) के महासचिव सरवन सिंह पंधेर की प्रतिक्रिया मार्च को लेकर आई है. उन्होंने कहा कि शंभू सीमा (पंजाब-हरियाणा सीमा) पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान 6 दिसंबर को अन्य किसानों के साथ शामिल होंगे. ये किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमा पर बैठे हुए हैं. दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश को राजधानी की सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों द्वारा रोक दिया गया था.