दिल्ली में किरायेदारों को फ्री बिजली-पानी देकर किसे साधेंगे अरविंद केजरीवाल?
Free Electricity in Delhi : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा वादा दिल्ली के लोगों से किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी योजना लाएंगे जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी दिया जा सकेगा.
Free Electricity in Delhi : दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किराएदार मुफ्त बिजली और पानी की योजना से वंचित रह जाते हैं. यदि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो उन्हें भी इसका लाभ देने के लिए योजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से पूर्वांचली समाज को फायदा पहुंचेगा.
इसके इतर, अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवा दी है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आईटीओ पर शनिवार को एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जानी थी. दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी स्क्रीनिंग रुकवा दी गई. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. पत्रकारों के लिए प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी गई थी. हमारी पार्टी पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से रोक दी गई. डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया जाना था कि कैसे आप ने बीजेपी की साजिशों का सामना किया. प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी नहीं होती है.’
दिल्ली चुनाव का रिजल्ट कब आएगा?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. इसके मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की, लेकिन 2015 की तुलना में कुछ सीट कम आई. इस साल अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 62 सीट मिली, वहीं बीजेपी ने 8 सीट पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भी कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में आए. अरविंद केजरीवाल की पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी. इस साल आप ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी. इस साल कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?
आम आदमी पार्टी ने 2013 के पहले चुनाव में 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.