Loading election data...

सोने 867 हुआ महंगा, चांदी की 2854 की बड़ी छलांग

सोने 867 हुआ महंगा, चांदी की 2854 की बड़ी छलांग

By Agency | August 1, 2020 4:09 AM

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मांग में रिकवरी से सोने की कीमत में शुक्रवार को एक फिर तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 867 रुपये महंगा हुआ तो वहीं चांदी ने 2854 रुपये प्रति किलोग्राम की लंबी छलांग लगायी है.

शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सोना का भाव 54538 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 53,851 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी की चमक भी एक बार फिर बढ़ गयी. चांदी की कीमत में 2854 रुपये की छलांग के साथ 65,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

पिछले सत्र में एक किलोग्राम चांदी का भाव 63,056 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1976 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी इकॉनमी के कमजोर आंकड़ों से सोने की कीमत में तेजी आयी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version