Greater Kailash Assembly Election Result 2025: आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज भी हारे, शिखा रॉय को मिली जीत
Greater Kailash Vidhan Sabha Chunav Result 2025: ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी ने फिर एक सौरभ भारद्वाज को उतारा है जहां उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी शिखा राय से हुआ.
By Sameer Oraon |
February 8, 2025 3:18 PM
Greater Kailash Assembly Election Result 2025: ग्रेटर कैलाश विधानसभा से सौरभ भारद्वाज चुनाव हार चुके हैं. बीजेपी की शिखा रॉय ने उन्हें 3 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया है. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के गर्वित सिंघवी रहे. उन्हें 6677 वोट मिले.
दिल्ली का पॉश इलाका है ग्रेटर कैलाश
ग्रेटर कैलाश को दिल्ली का पॉश इलाका कहा जाता है. इस विधानसभा में बड़े बड़े बिजनेस हाऊस, मार्केट और शोरूम हैं. इस इलाके में पंजाबी समुदाय का वोट निर्णायक भूमिका में है. अगर प्रमुख मुद्दो की बात करें तो जाम की समस्या, पार्किग की कमी जैसे मुद्दे अहम हैं. इस बार देखना होगा कि भाजपा इस बार यहां से किसको मैदान में उतारती है.