Greater Kailash Assembly Election Result 2025: आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज भी हारे, शिखा रॉय को मिली जीत

Greater Kailash Vidhan Sabha Chunav Result 2025: ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी ने फिर एक सौरभ भारद्वाज को उतारा है जहां उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी शिखा राय से हुआ.

By Sameer Oraon | February 8, 2025 3:18 PM

Greater Kailash Assembly Election Result 2025: ग्रेटर कैलाश विधानसभा से सौरभ भारद्वाज चुनाव हार चुके हैं. बीजेपी की शिखा रॉय ने उन्हें 3 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया है. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के गर्वित सिंघवी रहे. उन्हें 6677 वोट मिले.

दिल्ली का पॉश इलाका है ग्रेटर कैलाश

ग्रेटर कैलाश को दिल्ली का पॉश इलाका कहा जाता है. इस विधानसभा में बड़े बड़े बिजनेस हाऊस, मार्केट और शोरूम हैं. इस इलाके में पंजाबी समुदाय का वोट निर्णायक भूमिका में है. अगर प्रमुख मुद्दो की बात करें तो जाम की समस्या, पार्किग की कमी जैसे मुद्दे अहम हैं. इस बार देखना होगा कि भाजपा इस बार यहां से किसको मैदान में उतारती है.

ग्रेटर कैलाश से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टीवोट
सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी 46406
शिखा राय बीजेपी 49594
रमेश शाह दिल्ली जनता पार्टी
गर्वित सिंघवी कांग्रेस 6711 
नियति चौधरी बीएसपी
सतीश गुलिया भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी

ग्रेटर कैलाश से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी 2020
सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी 2015
सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी 2013
विजय मल्होत्रा बीजेपी 2008

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी 60,372
शिखा राय बीजेपी 43,465
सुखवीर सिंह पवार कांग्रेस 3339
नोटा नोटा 546
शोभा डार 282
राजबीर सिंह बीएसपी 214
लुकमन खान निर्दलीय 106
राजीव गुप्ता निर्दलीय 86

Next Article

Exit mobile version