नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को भाजपा नेता दीबेंद्र नाथ रे की मौत को संदिग्ध जघन्य हत्या करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है. भाजपा नेता के परिजनों ने इस मामले की सीबीई जांच की मांग की है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से भाजपा विधायक दीबेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता दीबेंद्र नाथ रे का शव पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में स्थित उनके घर के पास सोमवार की सुबह लटका हुआ मिला.
Also Read: CBSEResults.nic.in, CBSE 12th result 2020 : 12वीं का नतीजे घोषित, यहां जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट
ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घटना ममता राज में गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है. बंगाल की जनता भविष्य में ऐसी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. वे कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं.
आपको बता दें कि दीबेंद्र नाथ रे ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गये थे. भाजपा नेता के परिवार ने इस मामले में हत्या का संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि इनकी हत्या की गयी है. इस मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए.
Posted By : Guru Swarup Mishra