PHOTOS: दिल्ली के प्रगति मैदान से ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली निकली, कई केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद
आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को घरों के परिसरों पर झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसकी शुरुआत आज दिल्ली में हुई.
आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को घरों के परिसरों पर झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसकी शुरुआत आज दिल्ली में हुई.
दिल्ली के प्रगति मैदान से ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे भी हिस्सा ले रहे हैं.
बीते गुरुवार को संस्कृति मंत्रालय ने कहा था कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को दिल्ली में सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.
उसने कहा कि अभियान की व्यापक पहुंच और उच्च ‘जनभागीदारी’ सुनिश्चित करने के लिए 11 अगस्त की सुबह यहां प्रगति मैदान में सांसदों और मंत्रियों के साथ एक ‘तिरंगा’ बाइक रैली आयोजित की जा रही है. इस बाइक रैली के दौरान बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी अलग रूप में नजर आए.
बीते दिन जारी बयान के मुताबिक, हरी झंडी दिखाए जाने के बाद बाइक रैली इंडिया गेट गोल चक्कर पर पहुंचेगी और फिर इंडिया गेट परिसर के चारों ओर एक घेरे में घूमेगी, कर्तव्य पथ को पार करेगी तथा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में समाप्त होगी.
दिल्ली में ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है, “प्रत्येक नागरिक को 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने घरों में तिरंगा प्रदर्शित करना चाहिए. यह नागरिकों का कर्तव्य है. विशेष क्योंकि यह ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के समापन का प्रतीक है…”
वहीं, ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली से पहले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “आने वाले 15 अगस्त को देश के नागरिक अपने घरों पर तिरंगा लगाएं. यह ‘आजादी का अमृत’ का समापन कार्यक्रम है महोत्सव’ और हर किसी को इसका हिस्सा बनना चाहिए…”