Hari Nagar Assembly Election Seat History : हरि नगर विधानसभा में आप देती है विरोधी को पटखनी, जानें पिछले दो चुनाव का हाल

Hari Nagar Assembly Election Seat History : हरि नगर विधानसभा क्या इस बार बचा पाएगी आप? जानें पिछले दो विधानसभा चुनाव का हाल क्या रहा?

By Amitabh Kumar | January 16, 2025 9:29 AM

Hari Nagar Assembly Election Seat History : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी. मतों की गणना 8 फरवरी को होगी. हरि नगर दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इसे एच-टाउन के नाम से भी जाना जाता है. यह चुनाव क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. हरि नगर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. 2020 में आम आदमी पार्टी (आप) की राज कुमारी ढिल्लों ने 58,087 वोट हासिल करके सीट पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी के उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को 37,956 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुरिंदर कुमार सेतिया को 10,394 वोट मिले.

2015 हरि नगर विधानसभा सीट का रिजल्ट

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के जगदीप सिंह ने 65,814 वोटों के साथ निर्वाचन क्षेत्र जीता. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अवतार सिंह हित को 39,318 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र प्रकाश को 6,221 वोट मिले थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में आए. अरविंद केजरीवाल की पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी. इस साल आप ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी. इस साल कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की, लेकिन 2015 की तुलना में कुछ सीट कम आई. इस साल अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 62 सीट मिली, वहीं बीजेपी ने 8 सीट पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भी कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?

आम आदमी पार्टी ने 2013 के पहले चुनाव में 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.

Next Article

Exit mobile version