दिल्ली से कोरोना कभी खत्म नहीं हुआ इसलिए सेकेंड वेब कहना गलत : सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले पर कहा यह बिल्कुल सेकेंड वेब नहीं है क्योंकि वायरस दिल्ली से बाहर गया ही नहीं है ऐसे में हम इसे सेकेंड वेब कैसे कह सकते हैं अगर वायरस पूरी तरह खत्म होता और मामले बढ़ते तो इसे सेकेंड वेब कहा जा सकता था.
नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले पर कहा यह बिल्कुल सेकेंड वेब नहीं है क्योंकि वायरस दिल्ली से बाहर गया ही नहीं है ऐसे में हम इसे सेकेंड वेब कैसे कह सकते हैं अगर वायरस पूरी तरह खत्म होता और मामले बढ़ते तो इसे सेकेंड वेब कहा जा सकता था.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2509 नये मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण की चिंता मत कीजिए. एक कारण यह भी है कि सरकार ने टेस्टिंग बढ़ा दी है. हम ज्यादा से ज्यादा टेस्टिटंग बढ़ा रहे हैं. आज जो दिल्ली में टेस्ट हुए हैं उसकी संख्या लगभग 35 हजार के आसपास है. कुछ दिनों के लिए हो सकता है कि लगे मामले बढ़ गए हैं लेकिन आगे कुछ दिनों के बाद मामले कम आएंगे.
सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कोविड के लिए 14000 बेड हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत बेड खाली हैं. हमने 5-6 अस्पतालों से जानकारी प्राप्त की है कि यहां 70-80 प्रतिशत मरीज दिल्ली के बाहर के हैं. अस्पतालों में परेशानी हो सकती है लेकिन हम इसका ध्यान रख रहे हैं कि बेड की समस्या ना हो.
मेट्रो संचालन को लेकर उन्होंने कहा, हम इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं कि कहीं भी किसी तरह की परेशानी ना हो. मेट्रो का ट्राई रन भी किया जायेगा. लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, मास्क पहनें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak