17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू काॅलेज में कवि के साथ कार्यक्रम:डाॅ बसंत त्रिपाठी ने कहा- सोशल मीडिया नए कवियों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म

त्रिपाठी ने अपनी कुछ प्रतिनिधि प्रेम कविताओं का भी पाठ किया जिनमें 'घड़ी दो घड़ी' व 'मैं तुमसे प्यार करता हूं' को श्रोताओं ने बहुत पसंद किया. कवि विवेक निराला ने कविता पाठ के अंतर्गत 'नागरिकता','भाषा','तबला','असुविधा','कथा','अभिधा की एक शाम' व 'बाबा और तानपुरा' को पर्याप्त सराहना मिली.

एक ही लेखक की दो रचनाओं की रचना प्रक्रिया भी एक जैसी नहीं होती और काव्य सृजन प्रक्रिया में कभी कविता कवि के पास जाती है तो कभी कवि को भी कविता की तलाश करनी पड़ती है. सुविख्यात कवि और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हिंदी के आचार्य डा बसंत त्रिपाठी ने हिंदू कालेज में आयोजित कवि के साथ कार्यक्रम में कहा कि सोशल मीडिया नए व उभरते कवियों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है किंतु हमें प्रतिक्रियावादी होने से बचना चाहिए. आयोजन में प्रसिद्ध कवि विवेक निराला ने कविता और संवेदना के अंतर्संबंधों की व्याख्या करते हुए कहा कि यदि कविता से कवि का नाम हटा दें तो वह बिल्कुल एक स्वतंत्र अभिव्यक्ति बन जाती है जिसकी अनुभूति हर पाठक स्वयं से जोड़ कर करता है. निराला ने अपनी काव्य यात्रा में परिवार से मिले संगीत और साहित्य के संस्कारों का गहरा प्रभाव भी स्वीकार किया.

बसंत त्रिपाठी ने अपनी अनेक चर्चित कविताओं का पाठ किया

कवि बसंत त्रिपाठी ने आयोजन में अपनी अनेक चर्चित कविताओं का पाठ किया जिनमें ‘टूटा हुआ पंख’, ‘चलन से बाहर एक अठन्नी’, ‘इस बार बारिश,घर और पड़ोस’ प्रमुख थीं. त्रिपाठी ने अपनी कुछ प्रतिनिधि प्रेम कविताओं का भी पाठ किया जिनमें ‘घड़ी दो घड़ी’ व ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’ को श्रोताओं ने बहुत पसंद किया. कवि विवेक निराला ने कविता पाठ के अंतर्गत ‘नागरिकता’,’भाषा’,’तबला’,’असुविधा’,’कथा’,’अभिधा की एक शाम’ व ‘बाबा और तानपुरा’ को पर्याप्त सराहना मिली. निराला ने बताया कि आजकल वे छंदों में ‘उद्धव शतक’ का काव्य सृजन कर रहे हैं जिसकी प्रेरणा उन्हें महाकवि निराला जी से मिली है और इसके पीछे छंद के सामयिक महत्व व जरूरत भी शामिल है. हाल ही में राजस्थान में एक दलित बच्चे को मटके से पानी पी लेने पर मिली सजा के प्रसंग पर निराला ने ‘छुई न जाए कोई मटकी’ शीर्षक से एक अत्यंत मार्मिक कविता का पाठ किया. यह कविता सीधे तौर पर हमारे समाज में व्याप्त जाति,धर्म,छुआछूत जैसी भेदभाव ग्रस्त मानसिकता पर व्यंग्य है.

बहुत अधिक कविता लिखी जा रही है तो यह चिंता की बात नहीं

आयोजन के अंतिम भाग में सवाल -जवाब सत्र में दोनों कवियों ने अनेक सवालों के जवाब दिए और साहित्य तथा समाज के संबंध में उपयोगी चर्चा की. विवेक निराला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर बहुत अधिक कविता लिखी जा रही है और इसका प्रकाशन बढ़ रहा है तो यह चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह आलोचना के लिए चुनौती अवश्य है कि वह अपने समय की वास्तविक रचनाशीलता की पहचान करे और उसे प्रतिष्ठापित करे. हिंदी विभाग में आचार्य डा रामेश्वर राय ने आयोजन में कहा कि समकालीन कविता राजेश जोशी और अरुण कमल से आगे भी विकास कर रही है, इसके लिए हमें अपने युवा तथा समकालीन कवियों को ध्यान से पढ़ना होगा. चर्चा में भाग लेते हुए डॉ विमलेंदु तीर्थंकर ने कहा कि वर्तमान कविता का मुहावरा और सम्प्रेषणीयता भी एक महत्वपूर्ण प्रसंग है जिस पर ध्यान देना होगा क्योंकि अगर कविता को व्यापक पाठक समुदाय तक पहुंचना है तो उसे अधिक लोकोन्मुख होना होगा.

Also Read: हिंदू काॅलेज में व्याख्यान : प्रसिद्ध सिनेकार संजय जोशी ने कहा सिनेमा की भाषा सबसे असरकारक
कवियों का सम्मान

इससे पहले विभाग के प्राध्यापक डॉ पल्लव और डॉ नौशाद अली ने कवियों को शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया. वहीं डॉ रामेश्वर राय और डॉ नीलम सिंह ने दोनों को पौधे भेंट किये. पायल सैनी और विशाल मंच संयोजन किया वहीं रक्षित और सचिन ने कवियों का परिचय दिया. हिंदी साहित्य सभा के अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शोधार्थी और शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें