हिंदू सेना का विवादास्पद ऐलान, एक मार्च को खाली करायेंगे शाहीनबाग, मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन

सीएए-एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन पर हिंदू सेना ने विवादास्पद ऐलान किया है. हिंदू सेना ने एक प्रेस रिलीज ट्वीट किया है जिसके जरिये यह कहा गया है कि वे एक मार्च को दिल्ली के शाहीनबाग की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटा देंगे. हालांकि हिंदू सेना के इस ट्‌वीट पर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन हिंदू सेना का यह ट्‌वीट चौंकाने वाला है.

By AvinishKumar Mishra | February 29, 2020 12:58 PM

नयी दिल्ली : सीएए-एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन पर हिंदू सेना ने विवादास्पद ऐलान किया है. हिंदू सेना ने एक प्रेस रिलीज ट्वीट किया है जिसके जरिये यह कहा गया है कि वे एक मार्च को दिल्ली के शाहीनबाग की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटा देंगे. हालांकि हिंदू सेना के इस ट्‌वीट पर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन हिंदू सेना का यह ट्‌वीट चौंकाने वाला है.

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्‌वीट कर कहा है कि हमलोगों ने ओखला, तुगलकाबाद और और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के आम लोगों के साथ बैठक की है, जिसमें लोगों ने अपनी समस्या बतायी. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग की सड़क पिछले दो महीने से ब्लॉक है, लेकिन अबतक इसे खाली नहीं करवाया गया है. इसी को देखते हुए हिंदू सेना 1 मार्च को शाहीन बाग की सड़क खाली कराने के लिए जायेगी. उन्होंने कहा कि दो फरवरी को दिल्ली पुलिस ने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द ही सड़क खाली करा ली जायेगी, लेकिन दिल्ली पुलिस इसमें असफल रही.

गौरतलब है कि शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जिसपर 23 मार्च को सुनवाई होनी है. प्रदशनकारियों की यह मांग है कि सरकार सीएए और एनआरसी को वापस ले, इसके विरोध में वे पिछले दो माह से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार नियुक्त कर इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की थी, लेकिन वार्ताकार सफल नहीं हो पाये. वार्ताकारों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसके बाद अब इसपर 23 मार्च को सुनवाई होना है.

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सीएए-एनआरसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खाली कराने के दौरान हिंसा भड़क गयी थी, जिसमें अबतक 42 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version