Holi Special Train: होली के दिन कितने बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो ट्रेन, यहां जानिए टाइम टेबल

Holi Special Train: होली के दिन यानी 25 मार्च को मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी. अधिकारियों ने कहा कि होली के दिन मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोनों टर्मिनल स्टेशन पर दोपहर दो बजे शुरू होंगी और उसके बाद 15 मिनट की आवृत्ति पर सामान्य रूप से जारी रहेंगी.

By Pritish Sahay | March 23, 2024 6:01 PM
an image

Holi Special Train: पूरे देश में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली को लेकर दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि होली के दिन मेट्रो सेवा दोपहर के बाद शुरू होगी. अधिकारियों के मुताबिक, होली यानी 25 मार्च को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो पर यात्री सेवाएं दोपहर दो बजे से शुरू होंगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद ट्रेन 15 मिनट की सामान्य अवधि पर उपलब्ध होंगी.

दो बजे तक नहीं रहेगी मेट्रो की सुविधा

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम होली के दिन मेट्रो सेवा को लेकर कहा कि होली के मौके पर  यानी 25 मार्च को दोपहर दो बजे तक मेट्रो सेवाएं बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोनों टर्मिनल स्टेशन पर दोपहर दो बजे शुरू होगी और उसके बाद 15 मिनट की आवृत्ति पर सामान्य रूप से जारी रहेंगी. दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो सोमवार सुबह से दोपहर दो बजे तक के लिए बंद रहेगी.

फिर से खोले गये मेट्रो स्टेशन

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बीच बंद किए गए आईटीओ और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों को शनिवार को फिर से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए डीएमआरसी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि दोनों स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेंगे. इसके बाद आज यानी शनिवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने  सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन अब खोल दिया गया है. 

पढ़ें अन्य खबरें

Indian Navy: ऑपरेशन संकल्प के 100 दिन पूरे, नेवी ने सौ से ज्यादा लोगों की बचाई जान

Exit mobile version