मनीष सिसोदिया पर जासूसी मामले में केस दर्ज करेगी CBI, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

जासूसी कांड: मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. क्योंकि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को जासूसी मामले में केस दर्ज करने मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद अब सीबीआई आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर केस दर्ज करेगी.

By Pritish Sahay | February 22, 2023 9:55 AM
an image

जासूसी कांड: आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को जोर का झटका लगा है. जासूसी कांड मामले में सीबीआई दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर केस करने जा रही है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को केस दर्ज करने मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद अब सीबीआई आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर केस दर्ज करेगी. बता दें, सिसोदिया पर फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी के आरोप लगे हैं.

जासूसी करने का आरोप: गौरतलब है कि दिल्ली में सरकार बनाने के बाद साल 2015 में फीडबैक यूनिट (FBU) का गठन किया था. फीडबैक यूनिट का काम सभी विभागों की निगरानी करना था, ताकी कोई भी विभाग भ्रष्टाचार नहीं कर सके. लेकिन इस यूनिट पर जल्द ही जासूसी कराने का आरोप लगाया गया. इस मामले को लेकर सीबीआई ने गृह मंत्रालय से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर केस चलाने की अनुमति मांगी थी. जिसे अब मंजूरी दे दी गई है.

मनीष सिसोदिया ने किया पलटवार: वहीं, सीबीआई को केस दर्ज करने की मंजूरी मिलने से आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि, अपने प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है. जैसे जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे.

Exit mobile version