बिना विधायक कैसे दिल्ली के सीएम बन सकते हैं ये नेता, पढ़ें पूरी खबर
BJP Delhi CM: दिल्ली में बीजेपी चौकने वाला नाम मुख्यमंत्री के लिए आगे ला सकती है. इसको लेकर लगातार मंथन का दौर जारी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/BJP-Flag-1024x683.jpg)
BJP Delhi CM: दिल्ली में चुनाव समाप्ति के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. बीजेपी सरकार बनाने को लेकर मंथन कर रही है. सभी की निगाहें बीजेपी पर है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? प्रवेश वर्मा के अलावा जिन नेताओं पर कयास लगाया जा रहा है उनमें सांसद मनोज तिवारी, बाँसुरी स्वराज और मीनाक्षी लेखी की चर्चा तेज है. गौर करने वाली बात ये है कि प्रवेश वर्मा के अलावा इन सभी नेताओं ने इस बार दिल्ली का चुनाव नहीं लड़ा था.
बिना विधायक के कैसे बन सकते हैं दिल्ली के सीएम ?
मनोज तिवारी,बाँसुरी स्वराज और मीनाक्षी लेखी तीनों ही नेताओं ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. अब अगर पार्टी इनमें से किसी को सीएम बनाती है तो इनको 6 महीने के अंदर चुनाव लड़ कर जीतना होगा. इसके लिए किसी विधायक को अपनी सीट छोड़नी होगी. बीजेपी इस बार दिल्ली में महिला सीएम भी दे सकती है. दिल्ली में इस बार बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं.
बिहार का चुनाव भी बन सकता है बड़ा फैक्टर
इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और दिल्ली विधानसभा चुनाव ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है. दिल्ली चुनाव के दौरान पूर्वांचलियों का मुद्दा छाया रहा, और यह साफ है कि इसका असर बिहार के आगामी चुनावों पर भी देखने को मिल सकता है. यदि दिल्ली में किसी पूर्वांचली को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो इसका असर बिहार में भाजपा को फायदा पहुंचा सकता है. भाजपा की इस रणनीति के पीछे यह मंशा हो सकती है कि राज्य में अपनी सत्ता को मजबूत किया जा सके और गठबंधन में अपनी स्थिति को मजबूत किया जा सके.
यह भी पढ़ें.. 2% के खेल से कैसे केजरीवाल हुए फेल? बीजेपी ने जीती 48 सीटें
यह भी पढ़ें.. Delhi Result : दिल्ली के बाद पंजाब में भी आप को हिला सकती है बीजेपी, मिलने लगे संकेत