Loading election data...

इंडिया गेट में आज सुबह 10 बजे के बाद वाहनों की एंट्री बंद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने मीडिया को बताया कि वाहनों को सी हैक्सागन, इंडिया गेट की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. इंडिया गेट जाने वाले वाहनों को आसपास के दूसरे रूटों पर डायवर्ट कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 10:27 AM

नई दिल्ली : नए साल में अगर आप दिल्ली में हैं और इंडिया गेट जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़िए. दिल्ली यातायात पुलिस ने सुबह 10 बजे से ही इंडिया गेट इलाके में प्रवेश बंद कर दिया है. यातायात पुलिस की ओर से इंडिया गेट इलाके में भीड़ की संभावना के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार सुबह 10 बजे से ही इंडिया गेट से वाहनों की आवाजाही को बंद दिया है. इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है.

इन रूटों को कर दिया गया है डायवर्ट

दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने मीडिया को बताया कि वाहनों को सी हैक्सागन, इंडिया गेट की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. इंडिया गेट जाने वाले वाहनों को आसपास के दूसरे रूटों पर डायवर्ट कर दिया गया है. विवेक किशोर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नए साल के मौके पर इंडिया गेट से होकर गुजरने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट करके क्यू प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड-जनपथ, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर पैलेस, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-जाकिर हुसैन मार्ग और पंडारा रोड माधव राव सिंधिया रोड-मान सिंह रोड कर दिया गया है.


इन रूटों पर जाने से बचें

बता दें कि संसद के नए भवन सेट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम के चलते इंडिया गेट पर आम लोगों की आवाजाही पहले से ही बंद है. ऐसे में चिड़िया घर के गेट के पास भारी भीड़ होने की संभावना है. दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक, भैरों मार्ग, हजरत निजामुद्दीन कट से भैरों मार्ग मथुरा रोड पर आने से परहेज करें. नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को दिल्ली के सी-हैक्सागन, इंडिया घर गेट क्षेत्र के आसपास, चिड़िया गेट के आसपास मथुरा रोड पर, भैरों रोड, शेरशाह सूरी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, छत्ता रेल, नेताजी सुभाष मार्ग, अरबिंदो मार्ग और क्रीसेंट मार्ग जाने से बचें.

इन रूटों का कर सकते हैं इस्तेमाल

इसके साथ ही, अगर आप नए साल पर घर से बाहर निकलना चाहते हैं, तो आप रिंग रोड आईएसबीटी से आश्रम, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड, आईएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, मंदिरमार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिज रोड, शेख मुजीबुर रहमान रोड, शंकर रोड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: बिहार में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अलर्ट, पटना में 105 और राज्य में मिले 158 नये कोरोना संक्रमित मरीज
इन जगहों पर गाड़ी कर सकते हैं पार्क

इसके साथ ही, आप दिल्ली में गोल डाक खाने के पास, कालीबाड़ी मार्ग, पंड़ित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास, कॉपर्निकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक, मिंटो रोड के पास, उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड, पंचकुइयां रोड के पास आरके आश्रम मार्ग और चित्रगुप्त रोड पर अपनी गाड़ पार्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version