Loading election data...

अनलॉक 1.0 के पहले हफ्ते में देश में 25 फीसदी से ज्यादा नये मामले बढ़े

देश में सोमवार को कोरोना के नये मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गयी. पांच दिन के बाद संक्रमण के नये मामले नौ हजार से कम आये हैं. देश में अब तक 2.65 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं.

By Agency | June 9, 2020 2:39 AM

नयी दिल्ली : देश में सोमवार को कोरोना के नये मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गयी. पांच दिन के बाद संक्रमण के नये मामले नौ हजार से कम आये हैं. देश में अब तक 2.65 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं. इनमें से 1,29,200 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,28,865 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार, अब तक करीब 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.

अनलॉक 1.0 के पहले हफ्ते में देश में 25.31 फीसदी नये केस सामने आये हैं. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित 10 राज्यों की स्थिति देखें, तो कर्नाटक में सबसे ज्यादा 40.70 फीसदी नये मामले बढ़े हैं. वहीं, गुजरात में 14.39 फीसदी और बिहार में 24.91 फीसदी नये केस सामने आये हैं. इसी अवधि में महाराष्ट्र से 7.79 फीसदी ज्यादा केस दिल्ली में बढ़े हैं. जहां दिल्ली में 31.42 फीसदी नये केस सामने आये हैं, वहीं महाराष्ट्र में 23.63 फीसदी नये केस बढ़े हैं. अनलॉक 1.0 के पहले हफ्ते में 24.02 फीसदी मौतें भी हुई हैं. मई के चार हफ्ते में 83.41 फीसदी मौतें हुई थी.

टॉप 10 राज्यों में संक्रमण की रफ्तार

राज्य अनलॉक 1.0 का पहला हफ्ता

महाराष्ट्र 23.63%

तमिलनाडु 29.51%

दिल्ली 31.42%

गुजरात 16.43%

राजस्थान 16.65%

उत्तर प्रदेश 23.35%

मध्य प्रदेश 13.95%

पश्चिम बंगाल 32.80%

कर्नाटक 40.70%

बिहार 24.91%

एनएसजी के 57 कर्मी संक्रमित, सभी दिल्ली व मानेसर में हैं तैनात

चुनाव आयोग के एक अधिकारी संक्रमित

सीआरपीएफ में एक और मौत, अब तक चार जवानों की गयी जान

पीआइबी के प्रधान महानिदेशक पॉजिटिव

श्रम शक्ति भवन आज खुलेगा, मंत्रालय के 11 अफसर है संक्रमित

घर-घर सर्वेक्षण करने, त्वरित जांच पर दें ध्यान : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ज्यादा प्रसार वाले 10 राज्यों में 38 जिलों के 45 नगर निकायों के अधिकारियों को संक्रमण और मृत्यु दर घटाने के लिए घर-घर सर्वेक्षण करने, त्वरित जांच और प्रभावी निगरानी उपाय करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के 38 जिलों के अधिकारियों से कहा कि घनी आबादी वाले इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे करें और जांच बढ़ाएं.

पाकिस्तान : पूर्व पीएम और मौजूदा रेल मंत्री संक्रमित : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और मौजूदा रेल मंत्री शेख रशीद अहमद के सोमवार को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अब्बासी पीएमएल-एन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. वह अगस्त 2017 से मई 2018 तक पाकिस्तान के पीएम थे. वहीं, रेल मंत्री अहमद डॉक्टरों की सलाह पर दो हफ्ते तक खुद को कोरेंटीन किया है.

न्यूजीलैंड : अंतिम मरीज हुआ स्वस्थ, देश संक्रमण मुक्त : न्यूजीलैंड कोरोना से पूरी तरह छुटकारा पा चुका है. देश में संक्रमित आखिरी व्यक्ति सोमवार को स्वस्थ हो गया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड पहला ऐसा देश बना गया, जहां एक भी मरीज नहीं है. देश में 17 दिन से कोई केस नहीं आया है. न्यूजीलैंड की पीएम ने कहा कि हम बिना पाबंदी के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version