10 लाख टेस्टिंग वाले देशों में भारत भी शामिल

भारत अब दुनिया के उन देशेां में शामिल हो गया है जिन्होंने अब तक कोरोना के 10 लाख टेस्ट किये हैं. भारत 10 लाख या उससे ज्यादा टेस्ट करने वाला 10वां देश है

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2020 12:26 AM
an image

नयी दिल्ली : भारत अब दुनिया के उन देशेां में शामिल हो गया है जिन्होंने अब तक कोरोना के 10 लाख टेस्ट किये हैं. भारत 10 लाख या उससे ज्यादा टेस्ट करने वाला 10वां देश है. हालांकि, भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि यहां अब तक सिर्फ 39 हजार मामले सामने आये हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री का बड़ा खुलासालंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना से पूरी पूरी तरह ठीक होने के बाद पहली बार अपनी बीमारी के बारे में ब्रिटिश अखबार द सन से खुलकर बातचीत की.

Also Read: CBSE ने फिर से शुरू की छात्रों के लिए फ्री टेली काउंसलिंग सेवा

इस दौरान उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में उनकी हालत बेहद नाजुक थी और डॉक्टरों ने उनकी मौत के एलान की पूरी तैयारी भी कर ली थी. 55 साल के जॉनसन को पांच अप्रैल को तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने के बाद सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पाक में हिंदू युवक बना पायलटइस्लामाबाद. पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी हिंदू युवक को पाक वायु सेना में जीडी पायलट के तौर पर चुना गया है.

पाकिस्तान डिफेंस की खबर के मुताबिक, सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थरपारकर से संबंध रखने वाले राहुल देव की बतौर जीडी पायलट, पाकिस्तान एयरफोर्स में नियु‍क्ति हुई है. उनकी इस नियुक्ति पर वहां का अल्पसंख्यक वर्ग काफी खुश है. कांग्रेस जीतेगी उपचुनाव : कमलनाथभोपाल.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को दावा किया कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को 20 से 22 सीटें मिलेंगी. कमलनाथ ने इस बात का भी दावा किया कि उपचुनाव के बाद यहां भाजपा सरकार सत्ता में नहीं रहेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को भाजपा के उन तमाम आरोपों का भी जवाब दिया जिसके जरिये भाजपा उनको घेरने का काम कर रही थी.

Posted by Pritish Sahay

Exit mobile version