आर्थिक तंगी का सामना कर रहे छात्रों के लिए इंटर्नशाला ने की यंग अचीवर स्कॉलरशिप की घोषणा

दिल्ली ब्यूरो : कोविड-19 के खिलाफ जारी इस जंग के बीच आर्थिक तंगी का सामना कर रहे छात्रों को इंटर्नशिप व ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म इंटर्नशाला सहयोग प्रदान कर रहा है. हाल में इंटर्नशाला ने यंग अचीवर स्कॉलरशिप की घोषणा की गयी है, जिसके अंतर्गत भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को निःशुल्क […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 5:43 AM

दिल्ली ब्यूरो : कोविड-19 के खिलाफ जारी इस जंग के बीच आर्थिक तंगी का सामना कर रहे छात्रों को इंटर्नशिप व ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म इंटर्नशाला सहयोग प्रदान कर रहा है. हाल में इंटर्नशाला ने यंग अचीवर स्कॉलरशिप की घोषणा की गयी है, जिसके अंतर्गत भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को निःशुल्क ऑनलाइन ट्रेनिंग्स प्रदान की जायेगी. योग्य एवं इच्छुक छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए 15 मई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन : वे छात्र जिनका स्कूल व कॉलेज (डिस्टेंस और ओपन लर्निंग भी) में अच्छा अकादमिक प्रदर्शन रहा है, यानी जिन छात्रों ने दसवीं, बारहवीं या कॉलेज में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं और उनके घर की वार्षिक पारिवारिक आय 2.4 लाख प्रति वर्ष या इससे काम है, इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं. स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्र इंटर्नशाला की छोटी अवधि की ट्रेनिंग में हिस्सा लेकर कई स्किल्स जैसे प्रोग्रामिंग, डिजाइन, बिजनेस, डाटा साइंस और क्रिएटिव राइटिंग आदि को भी निखार सकते हैं.

छात्रों को मिलेगा आगे बढ़ने का अवसर : यंग अचीवर स्कॉलरशिप की घोषणा करने पर इंटर्नशाला के संस्थापक व सीइओ सर्वेश अग्रवाल ने कहा है कि विश्व भर में कोविड-19 के चलते लाखों छात्र स्कूल और कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं, जिसके कारण उनकी शिक्षा पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की शिक्षा सबसे अधिक प्रभावित हो रही है.

इंटर्नशाला का मिशन छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के लिए सार्थक अवसर प्रदान कराना है. वर्तमान जैसे दुर्भाग्यपूर्ण समय में हम समाज में अपनी तात्कालिक भूमिका से आगे बढ़ कर इस स्कॉलरशिप द्वारा उन छात्रों के लिए भी शिक्षा को सुलभ बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिनके पास पर्याप्त संसाधनों का अभाव है.छात्र कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रेनिंग्स के विषय का चयन इस पहल के अंतर्गत छात्र इंटर्नशाला की 19 ऑनलाइन ट्रेनिंग्स में से कोई भी एक ट्रेनिंग चुन सकते हैं. इन ट्रेनिंग्स में एथिकल हैकिंग, डिजिटल मार्केटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, फ्रेंच लैंग्वेज, मशीन लर्निंग, इत्यादि सम्मिलित हैं.अधिक जानकारी के लिए देखें : bit.ly/Internshala-Scholarship

Next Article

Exit mobile version